36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिसुआ में दिन से रात तक बिजली की आंख-मिचौनी

ओवरलोड टाउन फीडर से बार-बार कटती है बिजली हिसुआ के उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही नियमित बिजली हिसुआ : हिसुआ का टाउन फीडर ओवर लोड होने से नियमित बिजली की आपूर्त्ति नहीं हो पाती है. दिन से लेकर देर रात तक बिजली की आंख-मिचौनी जारी रहती है. उपकेंद्र में सभी संसाधन व आधुनिकरण के बाद […]

ओवरलोड टाउन फीडर से बार-बार कटती है बिजली

हिसुआ के उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही नियमित बिजली
हिसुआ : हिसुआ का टाउन फीडर ओवर लोड होने से नियमित बिजली की आपूर्त्ति नहीं हो पाती है. दिन से लेकर देर रात तक बिजली की आंख-मिचौनी जारी रहती है. उपकेंद्र में सभी संसाधन व आधुनिकरण के बाद हिसुआ वासियों में यह आशा जगी थी कि अब निर्बाध बिजली मिलेगी, लेकिन यह सपना सपना ही रह गया. बिजली की आंख-मिचौनी हमेशा बाधा बनी रहती है. अच्छी बिजली की आश में उपभोक्ताओं ने घरों के बैटरी व इंवर्टर से भी ध्यान हटा लिया था.
बरसात में और भी लोगों को ऐसा लग रहा है कि पुराने दिन फिर लौट आये हैं, जब पांच व 10 घंटे भी ठीक से बिजली नहीं मिलती थी. इसी साल ठंड में बिजली की स्थिति अच्छी थी, लेकिन गरमी आते ही ओवर लोड ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. जेइ व विभाग के कर्मचारी यह सालों से मानते आ रहे हैं कि हिसुआ फीडर से बहुत सारे गांव जुड़े हुए हैं, इससे फीडर चल नहीं पाता. दूर-दूर में फाॅल्ट होती है और बिजली बंद हो जाती है. लेकिन इस पर पहल नहीं हुई.
हालांकि इसका खामियाजा नगर व गांव दोनों को भुगतना पड़ता है. यदि इन गांवों को अन्य फीडरों से जोड़ा जाये तो उन्हें अच्छी बिजली मिलेगी या हिसुआ टाउन को ही किसी कम लोड वाले देहाती फीडर से जोड़ कर अलग कर दिया जाये. ऐसी मांगे भी नगर वासियों ने कई बार रखी, पर कोई पहल नहीं होती है. जेइ सहित कर्मचारी का कहना है कि टाउन फीडर को अलग करना ही इसका हल है. ओवर लोड वाले फीडरों को अब दो अलग-अलग फीडरों में बांटना बहुत जरूरी हो गया है.
फीडर अलग करने की सालों से उठ रही मांग
टाउन फीडर को अलग करने की मांग हिसुआवासी सालों से उठा रहे हैं. नगर पंचायत की बैठक में भी यह मुद्दा बार-बार उठता है. हिसुआ नगर विकास समिति, हिसुआ संघर्ष समिति ने भी इसकी पहल कई बार की. लेकिन मांग के बाद फीडर से और गांव जुड़े हैं कमे नहीं. जनप्रतिनिधि भी दबाव बनाकर टाउन फीडर से गांवों को जुड़वा देते हैं. गौरतलब है कि हर क्षेत्र में टाउन के लिए अलग फीडर होता है, पर हिसुआ उपकेंद्र से सैकड़ों गांव जुड़े हुए हैं.
राजनीति व नेताओं के बाधा बनने से यह काम नहीं हो पाता है. नगर से ही विभाग को सबसे अधिक राजस्व की प्राप्ति होती है, पर इसका खामियाजा भी सबसे अधिक नगरवासी ही भुगतते हैं. नगर के मोहम्मद महमूद अहमद, मकसूद अहमद, मोहम्मद अहसान, विजय कुमार, दयानंद शर्मा, मोहम्मद शमीम, मोहम्मद इमरान, सुनील कुमार, भूषण राउत, संजय कुमार, सुरेश प्रसाद आदि ने टाउन फीडर को अलग करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें