नवादा स्टेशन पर चला स्पेशल जांच अभियान
Advertisement
जांच के दौरान बिना टिकट के दर्जनों यात्री पकड़ाये
नवादा स्टेशन पर चला स्पेशल जांच अभियान नवादा (सदर) : मंगलवार को किऊल-गया रेलखंड पर टिकट जांच अभियान चलाया गया. दानापुर के मंडल प्रबंधक के निर्देश पर एक दर्जन से अधिक टीटीइ ने नवादा स्टेशन पर यात्रियों के टिकटों की जांच की. गया की ओर से आनेवाली ट्रेन के रूकते ही टीटीइ हरकत में आकर […]
नवादा (सदर) : मंगलवार को किऊल-गया रेलखंड पर टिकट जांच अभियान चलाया गया. दानापुर के मंडल प्रबंधक के निर्देश पर एक दर्जन से अधिक टीटीइ ने नवादा स्टेशन पर यात्रियों के टिकटों की जांच की. गया की ओर से आनेवाली ट्रेन के रूकते ही टीटीइ हरकत में आकर यात्रियों से टिकट की मांग करने लगे, तो बिना टिकट यात्रियों में हड़कंप मच गया. टिकट लेकर यात्रा करनेवाले बड़े आराम से प्रवेश द्वार से निकल रहे थे, जबकि बिना टिकट वाले यात्री इधर-उधर भागते नजर आये. स्पेशल टिकट जांच अभियान में जीआरपी ने दर्जनों यात्रियों को हिरासत में लिया,
जिन्हें फाइन भरने के बाद छोड़ा जा सका. चीफ टिकट निरीक्षक आर प्रसाद ने बताया कि विभाग की ओर से यह स्पेशल जांच अभियान है, जो इस मार्ग पर पूरे एक सप्ताह तक चलेगा. उन्होंने बताया कि वारिसलीगंज व शेखपुरा में भी टिकटों की जांच कर बगैर टिकट यात्रा करने वाले लोगों से फाइन वसूला गया. रेलवे के इस अभियान से बिना टिकट सफर करनेवाले यात्रियों में हड़कंप मच गया. स्टेशन अधीक्षक आइडी चौधरी ने बताया कि विभाग के हित में यह अभियान निरंतर जारी रहे तो अच्छा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement