नवादा (नगर) : ऑनर्स के फाइनल रिजल्ट में गड़बड़ी के कारण सभी कॉलेजों के छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे हैं. स्नातक पार्ट थ्री का जो रिजल्ट आया है इसमें बहुत गड़बड़ी है. किसी विद्यार्थी का पार्ट वन का रिजल्ट नहीं जुड़ा है तो किसी का नाम ही गलत है. वेबसाइट पर एक बार रिजल्ट में फेल दिखाया, जबकि उसी नंबर को दोबारा सर्च किया गया तो सेकेंड डिवीजन से पास दिखाया गया. जिला मुख्यालय के आरएमडब्ल्यू कॉलेज की छात्राओं को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. छात्राओं को अकेले यूनिवर्सिटी जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
केएलएस कॉलेज के सुधीर कुमार, विकास कुमार आदि ने कहा कि पार्ट टू तक का रिजल्ट ठीक है, लेकिन पार्ट थ्री के रिजल्ट में नंबर जुट कर नहीं आया है. उसी प्रकार आरएमडब्ल्यू कॉलेज की काजल कुमारी ने कहा कि रिजल्ट में गलती को ठीक कराने के लिए भटक रहे हैं. प्राइवेट कॉलेजों में भी समान समस्या है. एसआरएस कॉलेज, एसकेएम कॉलेज आदि के रिजल्ट में भी कई गड़बड़ियां हैं. इसे ठीक कराने के लिए विद्यार्थी भटक रहे हैं. गड़बड़ियों को ठीक कराने के नाम पर कॉलेजकर्मियों द्वारा नाजायज वसूली का खेल भी हो रहा है.
जिन विद्यार्थियों का रिजल्ट गलत आ गया है वे बिना गलती के मानसिक व आर्थिक परेशानी झेल रहे हैं. विश्वविद्यालय द्वारा कॉलेज प्रशासन से गलत रिजल्ट को ठीक करने के लिए वेरिफाई करके गलत रिजल्ट की प्रति मांगी गयी है. लेकिन सही जानकारी नहीं मिल पाने के कारण विद्यार्थी हलकान हो रहे हैं. आरएमडब्ल्यू कॉलेज की प्राचार्या डॉ गीता सिन्हा ने कहा कि चार जुलाई तक विश्वविद्यालय द्वारा सभी गलत रिजल्ट को मांगा गया है. कॉलेज से एक साथ सभी गलत रिजल्ट को भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है. संबंधित विद्यार्थी आवेदन के साथ गलत रिजल्ट जमा कर सकते हैं.