अकबरपुर : बच्चों की पढ़ाई विद्यालय में ही होती है. मानसिक व शारीरिक विकास का केंद्र विद्यालय प्रांगण होता है. स्वस्थ बच्चा तभी रहेगा जब खेलकूद में अपना प्रर्शन करेगा. सरकार खेल में पैसा पानी की तरह बहा रही है. इसके बावजूद रामेश्वरी शिवदानी इंटर विद्यालय,फतेहपुर में अच्छा खेल मैदान नहीं है. खेल मैदान का हाल बहुत ही बुरा है.
बिहार सरकार शिक्षा विभाग के नाम से पांच एकड़ जमीन उपलब्ध है. लेकिन खेल के मैदान को दबंग लोगों द्वारा अबैध कब्जा कर लिया गया है. बच्चों के अभिभावक द्वारा कई बार जिला पदाधिकारी के पास अलग-अलग आवेदन दिये हैं. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. चहारदीवारी नहीं होने कारण विद्यार्थियों को खेल कूद करने में काफी कठिनाई उत्पन्न होती है. क्या कहते हैं छात्रहमलोग खेल कूद में भी जौहर दिखाना चाहते हैं.
लेकिन खेल के मैदान की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हम सभी को काफी समस्या होती है.मंटू कुमार, छात्रखेल मैदान के लिए पर्याप्त जमीन भी है, लेकिन कुछ लोग द्वारा कब्जा कर लिए जाने के कारण वहां खेलना खतरे से खाली नहीं है. डीएम अंकल से इसकी शिकायत करेंगे. राहुल कुमार शर्मा, छात्रखेल मैदान की घेराबंदी जरूरी है. हमलोग खेल में भाग लेते. लेकिन खेल के मैदान के अभाव में हम सभी खेल के क्षेत्र में पीछे छूट जाते हैं.राज सिंह, छात्रबौद्धिक विकास के लिए मस्तिष्क का विकास आवश्यक है. इसके लिए हम छात्रों को रोजाना खेलकूद में हिस्सा लेना चाहिए, जो विद्यालय में सभंव है. डीएम साहब को ध्यान देना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं.अमित कुमार, छात्रक्या कहते हैं अधिकारीइस जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए वरीय पदाधिकारी के पास लिखा गया है. जल्द ही जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया जायेगा. निर्मला राम, अंचल अधिकारी, अकबरपुर