27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह जुलाई को ढाई हजार बीपीएल परिवारों को मिलेंगे गैस कनेक्शन

नगर भवन में केंद्रीय मंत्री करेंगे उज्ज्वला योजना का शुभारंभ नवादा (सदर) : जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत छह जुलाई को बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जायेगा. नगर भवन में होनेवाले कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन प्रदान करेंगे. बुधवार को गैस एजेंसियों […]

नगर भवन में केंद्रीय मंत्री करेंगे उज्ज्वला योजना का शुभारंभ

नवादा (सदर) : जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत छह जुलाई को बीपीएल परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जायेगा. नगर भवन में होनेवाले कार्यक्रम में स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बीपीएल परिवारों को मुफ्त कनेक्शन प्रदान करेंगे. बुधवार को गैस एजेंसियों के कोडिनेटर मंजरी अग्रवाल ने जिले भर के सभी गैस एजेंसी संचालकों को यह जानकारी दी. साथ ही कहा कि पांच जुलाई तक अधिक से अधिक बीपीएल परिवारों को इस योजना से लाभ लेने के लिए नामांकन करें. बैठक में मंजरी अग्रवाल ने गैस एजेंसियों द्वारा
अब तक काफी कम नामांकन किये जाने पर नाराजगी जाहिर की. जिले में अबतक लगभग 25 सौ से अधिक बीपीएल परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन के लिए नामांकन किया गया है. इसमें दो हजारर के लगभग अकेले बीपीसीएल एजेंसी में नामांकन किये गये हैं. अन्य कंपनियों के एजेंसी संचालकों द्वारा महज पांच सौ से भी कम लोगों को निःशुल्क गैस कनेक्शन के लिए नामांकन किया गया है. उन्होंने कहा कि जिले में उज्ज्वला योजना का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री द्वारा किया जायेगा.
मैचिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी
जिले के बीपीएल परिवारों का टीन नंबर भारत सरकार द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूची से मैच नहीं होने के कारण ऐसे लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो पहले से गैस कनेक्शन ले रखें हैं और पत्नी के नाम से कनेक्शन लेने का प्रयास कर रहे हैं. परंतु एजेंसियों को उपलब्ध सूची में ऐसे परिवारों का नाम नहीं मिल रहा है.
गैस एजेंसी की संख्या
बीपीसीएल गैस एजेंसी 11
एचपीसीएल गैस एजेंसी 05
आइओसी गैस एजेंसी 03
जिले में गैस एजेंसी 19
क्या कहते हैं एजेंसीवाले
आधार कार्ड लिंकअप कराना जरूरी है. जो आधार नहीं बनवाये हैं वे जल्दी से आधार कार्ड बना कर लिंकअप कराएं. यह उपभोक्ताओं की हितों के लिए ही है.
कौशलेंद्र कुमार, संचालक, माधुरीश्री भारत गैस,नवादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें