Advertisement
सभी बच्चों का आधार नंबर देना अनिवार्य
शिक्षा में पारदर्शिता के लिए कई स्तरों पर प्रयास किये जा रहे हैं. स्कूलों के बच्चों को सही तरीके से डायस फाॅर्म में स्थान देने के लिए विभाग की ओर से नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. पूर्व में केवल विद्यार्थियों की संख्या डायस में देना होता था, लेकिन नये नियम में अब बच्चों के […]
शिक्षा में पारदर्शिता के लिए कई स्तरों पर प्रयास किये जा रहे हैं. स्कूलों के बच्चों को सही तरीके से डायस फाॅर्म में स्थान देने के लिए विभाग की ओर से नयी व्यवस्था शुरू की गयी है. पूर्व में केवल विद्यार्थियों की संख्या डायस में देना होता था, लेकिन नये नियम में अब बच्चों के नाम के साथ आधार कार्ड नंबर भी देना अनिवार्य किया गया है.
नवादा (नगर) : सभी स्कूलों से शिक्षण व अन्य जानकारी प्राप्त करने को लेकर प्रति वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा डायस प्रपत्र जमा लिया जाता है. डायस फाॅर्म में विद्यालय के इंफ्रास्ट्रेक्चर से लेकर सभी प्रकार के जानकारी से जुड़ा प्रपत्र को जमा करना होता था.
इस बार जो प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है, उसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं को आधार कार्ड से जुड़ा होना अनिवार्य करते हुए सभी नामांकित बच्चों की सूची भी जमा करना है. विभाग द्वारा जो प्रपत्र दिया गया है इससे काफी हद तक फर्जी विद्यार्थियों को पकड़ने में सहूलियत होगी. सरकार ने शिक्षा में पारदर्शिता को लेकर यह प्रयास किया है. विद्यार्थियों की डाटा की मांग होने से प्रबंधन की भी समस्या बढ़ेगी. कक्षा एक से लेकर नामांकित सभी विद्यार्थियों का डाटा में नाम देना है.
30 जून से उपलब्ध हो जायेगा फाॅर्म : नये डायस फाॅर्म का फार्मेट 30 जून से उपलब्ध हो जाने की संभावना है. जिले में 40 प्रतिशत नामांकित बच्चों को ही आधार कार्ड से जोड़ा जा सका है.
नयी व्यवस्था में यह सबसे बड़ी बाधा बनकर उभरेगी. लेकिन विभाग हर बाधाओं को पार कर नयी नियमावली के अनुसार काम करने की तैयारी में जुट गयी है. डायस फाॅर्म जमा करने के लिए 30 सितंबर तक अंतिम समय रहता है, लेकिन प्रपत्र के कारण यह काम अब से ही शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों में डीपीओ स्तर की ट्रेनिंग करा ली गयी है. साथ ही नये डायस प्रपत्र की डमी भी उपलब्ध करायी जा चुकी है.
प्रपत्र में क्या होगा नया
डायस फाॅर्म में विद्यार्थी का नाम, आधार कार्ड नंबर, माता-पिता का नाम, उम्र, सोशल कैटोगरी, लिंग, एडमिशन नंबर, आदि भरना है. यह आंकड़ा स्कूल के सभी विद्यार्थियों का देना है. स्कूलों को अभी से इसकी तैयारी के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराने की योजना पर काम किया जा रहा है, ताकि जिन विद्यार्थियों का अब तक आधार कार्ड नहीं बना है वे अभी से तैयारी करके इसकी पूर्ति कर सकें.
क्या कहते हैं अधिकारी
नये डायस फाॅर्म के आधार पर ही इस बार का आंकड़ा जाना है . फर्जी नामांकन दिखा कर गड़बड़ी करनेवाले को रोकने में यह सहायक होगा. राज्य कार्यालय से मिले निर्देशों का पूरा पालन किया जायेगा. आधार से बच्चों का लिंक जुड़ जाने के बाद सभी प्रकार के निर्णय विभाग आसानी से ले सकेगा.
चिंता कुमारी, डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान, नवादा
30 जून से प्रपत्र उपलब्ध हो जायेंगे. प्रपत्र के अनुसार ही सारे आंकड़े भरने हैं. आधार से सभी बच्चे जुड़ जायें, इसके लिए विभाग भी एजेंसी पर दबाव बनायेगा. सभी बच्चे का केवल संख्या ही पहले जाती थी. अब सभी बच्चों का नाम आधार नंबर के साथ जाना है.
प्रमोद कुमार, संभाग प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement