Advertisement
हर घर पहुंचेगी बिजली
मुख्यमंत्री विद्युत संबंद्धन योजना का 25 जून को होगा उद्घाटन नवादा (कार्यालय) : समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन में गुरुवार को मुख्यमंत्री विद्युत संबंद्धन योजना को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री का अतिमहात्वाकांक्षी सात निश्चयों में एक हर घर को बिजली की उपलब्धता करना भी है. इसी को लेकर सदर एसडीओ राजेश कुमार […]
मुख्यमंत्री विद्युत संबंद्धन योजना का 25 जून को होगा उद्घाटन
नवादा (कार्यालय) : समाहरणालय स्थित डीआरडीए भवन में गुरुवार को मुख्यमंत्री विद्युत संबंद्धन योजना को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री का अतिमहात्वाकांक्षी सात निश्चयों में एक हर घर को बिजली की उपलब्धता करना भी है. इसी को लेकर सदर एसडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में प्रत्येक गांव के सभी परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है.
पंचायत रोजगार सेवक व इंदिरा आवास सहायक घर-घर जाकर सर्वे करेंगे. इस दौरान प्रत्येक घर के मुखिया का फोटो खींच कर उसे मोबाइल में फीड किया जाना है. बाद में इन फोटो को सिस्टम पर अपलोड किया जायेगा. साथ ही गांव में बिजली के तारों के पहुंचने की व्यवस्था को भी देखा जायेगा. बिजली के तार क्रंकीट के पोल या खंभों द्वारा गांवों में पहुंची है, इसका ब्यौरा भी विभाग को अपडेट रखना होगा. किन गांवों व घरों में बिजली नहीं पहुंची है, इसकी भी जानकारी विभाग को रखनी है.
ऐसे गांवों व घरों में प्राथमिकता के तौर पर पहले बिजली पहुंचाने की व्यवस्था की जानी है. जिला स्तर पर इस योजना के अध्यक्ष जिला पदाधिकारी व समन्वयक डीडीसी, अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे. इस योजना की विधिवत शुरुआत 25 जून से होनी है. मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ सुदूर ग्रामीणों क्षेत्रों के साथ सभी परिवारों को मिलना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement