27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजीत बने लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष

निवर्तमान अध्यक्ष प्रभाकर झा ने सोमवार को सौंपा प्रभार नवादा (सदर) : सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव सह नवादा लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभाकर झा ने अपना प्रभार रंजीत कुमार को सौंप दिया. रंजीत कुमार को नवादा लोकसभा युवा कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. प्रभाकर झा […]

निवर्तमान अध्यक्ष प्रभाकर झा ने सोमवार को सौंपा प्रभार
नवादा (सदर) : सोमवार को कांग्रेस कार्यालय में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव सह नवादा लोकसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रभाकर झा ने अपना प्रभार रंजीत कुमार को सौंप दिया. रंजीत कुमार को नवादा लोकसभा युवा कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
प्रभाकर झा ने अपने संबोधन में कहा कि तीन वर्ष पूर्व चुनाव प्रक्रिया के तहत मैं अध्यक्ष बना था. तीन वर्षों के दौरान कांग्रेस नेताओं व युवा वर्गों का प्राप्त समर्थन का प्रभाकर झा ने आभार व्यक्त किया. हिसुआ में अनशन से लेकर नवादा में पैदल मार्च जैसे सैकड़ों कार्यक्रमों का आयोजन युवा कांग्रेस की ओर से किया गया. उन्होंने रंजीत कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने का स्वागत करते हुए बधाई दी तथा कहा कि युवाओं की जिम्मेवारी का सही से पालन करना ही मुख्य उद्देश्य होगा.
प्रभाकर झा ने कहा कि नवादा व नवादा के लोगों का मैं आजीवन कर्जदार रहूंगा. कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेवा दल के अध्यक्ष विनोद कुमार पप्पू, हिसुआ प्रखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार, महेश सिंह, प्रमोद कुमार, श्याम सुंदर सिंह मीणी सहित अनेक कांग्रेसियों ने प्रभाकर झा द्वारा पिछले तीन वर्षों में किये गये कार्यों की सराहना की.
कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश सिंह ने प्रभाकर झा के कार्यों की सराहना करते हुए नये कार्यकारी अध्यक्ष को भी पद की गरिमा बनाकर युवाओं की समस्याओं को उठाने की नसीहत दी. पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो इलियास उद्दीन, कृष्ण कुमार प्रभाकर, कार्यकारी अध्यक्ष राजिक अहमद, अखिलेश सिंह, नवीन कुमार, राजीव कुमार व विवेकानंद झा ने सभा को संबोधित करते हुए नये अध्यक्ष को बधाई दी तथा प्रभाकर झा के कार्यों की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें