17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी पर सख्ती से करें कार्रवाई : एसपी

नवादा (सदर) : शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध संगोष्ठी में पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने सभी थाना क्षेत्रों के अपराध ग्राफ की समीक्षा करते हुए इस पर नियंत्रण लगाने का निर्देश दिया. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सराहनीय प्रयास को लेकर सभी पुलिसकर्मियों व थानाध्यक्षों को बधाई दी . इसमें […]

नवादा (सदर) : शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध संगोष्ठी में पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने सभी थाना क्षेत्रों के अपराध ग्राफ की समीक्षा करते हुए इस पर नियंत्रण लगाने का निर्देश दिया. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में सराहनीय प्रयास को लेकर सभी पुलिसकर्मियों व थानाध्यक्षों को बधाई दी . इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कई थानाध्यक्षों को अवार्ड दिये जाने की बात कही गयी.

एसपी ने कहा कि पंचायत चुनाव में पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सराहनीय रही. एसपी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा हाल के दिनों में शराबबंदी के मामले में बनाये गये नये कानून को सख्ती से लागू किये जाये. नवादा को शराबबंदी के मामले में जीरो टॉलरेंस बनाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने रजौली, गोविंदपुर थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देश दिया कि नवादा जिले के दोनों थाने झारखंड से सटे हैं,

ऐसे वहां से शराब आने की अधिक संभावना है. उसे रोकने को लेकर सख्ती जरूरी है. जिले में अपराध की घटना पर अंकुश लगाने को लेकर सभी थानाध्यक्षों को गुंडा पंजी रजिस्टर खोल कर उसमें सभी पुराने व नये अपराधियों का नाम दर्ज करने का भी निर्देश दिया. कांडों के निष्पादन में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि शराब बनाने, बेचने व पीने वाले मामले में गिरफ्तार अब तक के सभी लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द डायरी सौंपने का निर्देश दिया गया,

ताकि ऐसे मामलों में स्पीडी ट्रायल के तहत कार्रवाई कर सजा दिलायी जा सके. पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने कहा कि सघन गश्ती करें, ताकि अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने कहा कि पुलिस को पब्लिक के साथ फ्रेंडली व्यवहार करने की जरूरत है ताकि अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों को पकड़ने में जनता का सहयोग मिल सके. पुलिस जनता के बीच अपना विश्वास जीतने का प्रयास करे.

अपराध संगोष्ठी में सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, हेडक्वार्टर डीएसपी अशोक कुमार दास, रजौली एसडीपीओ उपेंद्र कुमार यादव, पकरीबरावां एसडीपीओ राम पुकार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार पांडेय, नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार, वारिसलीगंज इंस्पेक्टर श्रीप्रकाश सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय कुमार, हिसुआ थानाध्यक्ष संजय कुमार, बुंदेलखंड थानाध्यक्ष साजिद अख्तर, रजौली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार गुप्ता, गोविंदपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर व सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें