Advertisement
मतगणना के दूसरे दिन कइयों ने लहराया परचम
रजौली : मतगणना के दूसरे दिन रजौली अनुमंडल के पांचों प्रखंड की गिनती निर्धारित समय से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू की गयी. सिरदला प्रखंड के साढ मंझगांवा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पार्वती देवी को विजयी घोषित किया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 147 मतों से हराया. पार्वती को 696 मत मिले. वहीं, उषा देवी को […]
रजौली : मतगणना के दूसरे दिन रजौली अनुमंडल के पांचों प्रखंड की गिनती निर्धारित समय से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू की गयी. सिरदला प्रखंड के साढ मंझगांवा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पार्वती देवी को विजयी घोषित किया.
अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 147 मतों से हराया. पार्वती को 696 मत मिले. वहीं, उषा देवी को 549 मत प्राप्त हुए. पंचायत समिति से समीमा खातून को निर्वाचन संख्या-दो से विजयी घोषित किया गया. निर्वाचन क्षेत्र संख्या-एक से प्रीति कुमारी को पंचायत समिति पद से विजय घोषित किया गया.
सरपंच पद से चमेली देवी को विजयी घोषित किया गया. वहीं, रजौली प्रखंड के अमावां पश्चिमी पंचायत से मुखिया पद से रेखा देवी को विजय घोषित किया गया. अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 61 मतों से पराजित किया. रेखा देवी को 564 मत मिले, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे निर्मला देवी को 503 मत प्राप्त हुए. अमावां पश्चिमी पंचायत से पंचायत समिति पद से वाल्मीकि मालाकार को विजयी घोषित किया गया. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजकुमार मिस्त्री को 133 मतों से पराजित किया.
वाल्मीकि मालाकार को 1044 मत प्राप्त हुए. वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे राजकुमार मिस्त्री को 911 मत मिले. वहीं, सरपंच पद से मृत्युंजय कुमार सिंह को विजयी घोषित किया गया. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेंद्र सिंह को 300 मतों से पराजित किया. मृत्युंजय सिंह को 1022 मत तो सुरेंद्र सिंह को 722 मत प्राप्त हुए.
गोविंदपुर प्रखंड से भवनपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए संतोष कुमार को विजयी घोषित किया गया. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कैलाश राम को 425 मत से पराजित किया. संतोष कुमार को 1332 मत, तो वहीं कैलाश राम को 907 मत प्राप्त हुए.
वहीं, पंचायत समिति पद के लिए रीता देवी को विजयी घोषित किया गया. रीता देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 829 मतों से पराजित किया. रीता देवी को 1538 मत, तो वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी रही उषा देवी को 709 मत प्राप्त हुए. सरपंच पद से त्रिवेणी सिंह को विजयी घोषित किया गया. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 349 मतों से पराजित किया.
जबकि, त्रिवेणी सिंह को 853 मत प्राप्त हुए. वहीं, निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे रामबरन प्रसाद यादव को 504 मत प्राप्त हुए. अकबरपुर प्रखंड के शकरपुरा पंचायत से मुखिया पद के लिए धनिया देवी को विजयी घोषित किया गया. धमीया देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रीना देवी को 124 मतों से पराजित किया. धनीया देवी को 1039, तो रीना देवी को 915 मत प्राप्त हुए. वहीं, पंचायत समिति पद से दिलीप कुमार नोनीया को विजयी घोषित किया गया.
वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी संजय सिंह को 229 मतों से पराजित किया. जबकि, दिलीप कुमार नोनीया को 782 मत, तो वहीं संजय सिंह को 553 मत प्राप्त हुए. जबकि, सरपंच पद से रूबी देवी को विजयी घोषित किया गया. वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रही शोभा कुमारी को 285 मतों से पराजित किया. रूबी देवी को 880 मत, तो शोभा कुमारी को 595 मत प्राप्त हुए.
मेसकौर प्रखंड के बिसियायत पंचायत से मुखिया पद के लिए रेखा कुमारी को विजयी घोषित किया गया. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जयमाला देवी को 368 मतों से पराजित किया. रेखा कुमारी को 868 मत, वहीं जयमाला देवी को 500 मत प्राप्त हुए.
पंचायत समिति पद के लिए सिम्पी देवी को विजयी घोषित किया गया. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनीता देवी को 75 मतों से पराजित किया. सिम्पी देवी को 600 मत मिले, वहीं अनीता देवी को 525 मत प्राप्त हुए.
सरपंच पद से शांति देवी को विजयी घोषित किया गया. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कौशल्या देवी को 130 मतों से पराजित किया. शांति देवी को 730 मत, तो कौशल्या देवी को 600 मत प्राप्त हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement