22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिंस के हत्यारों को मिलेगी सजा

कोटा में गोणावां के छात्र की हत्या के मामले में परिजनों से मिले भाजपा नेता, सुशील मोदी बाेले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रहे नंदकिशोर यादव ने परिजनों का बढ़ाया ढांढ़स नवादा (सदर) : जस्थान के कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे नवादा के छात्र सत्यप्रकाश उर्फ […]

कोटा में गोणावां के छात्र की हत्या के मामले में परिजनों से मिले भाजपा नेता, सुशील मोदी बाेले
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रहे नंदकिशोर यादव ने परिजनों का बढ़ाया ढांढ़स
नवादा (सदर) : जस्थान के कोटा में मेडिकल की तैयारी कर रहे नवादा के छात्र सत्यप्रकाश उर्फ प्रिंस की हत्या की घटना के बाद उसके परिजनों को सांत्वना देने सोमवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रहे नंदकिशोर यादव नवादा पहुंचे. प्रिंस के गोणावां स्थित पैतृक घर पर पहुंच कर उसके पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दादा अंबिका प्रसाद व नाना से मुलाकात की. घटना के संबंध में पूर्व उपमुख्यमंत्री ने सारी जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि राजस्थान की सरकार व वहां के एसपी से लगातार बातें हो रही हैं.
इस मामले में जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी. प्रिंस के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढ़स बढ़ाया. मृतक के पिता सुरेंद्र प्रसाद अपने बेटे की मौत का गम भूला नहीं पा रहे थे. फफक-फफक कर रोते हुए घटना से संबंधित सारी जानकारी दी तथा घटना की सीबीआइ जांच कराने की मांग की. सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि कोटा में बिहार के लोगों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है. सुरक्षा की मांग करने पर प्रशासन की ओर से कोई सहयोग नहीं दिया गया. हालांकि, कोटा पुलिस द्वारा अब तक कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मेरे बेटे प्रिंस को बचाने के लिए स्थानीय गुप्ता जी ने काफी सहयोग किया, परंतु उन्हें सफलता नहीं मिल पायी. सुरेंद्र प्रसाद घटना के आरोपित मंजेश व अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रहे नंदकिशोर यादव ने भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि बिहारी छात्र की हत्या के मामले में राज्य सरकार की चुप्पी संदेहपूर्ण है.
ऐसे मामले में राज्य सरकार को कदम उठाना चाहिए. प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ पहुंचे वारिसलीगंज विधायक अरूणा देवी ने प्रिंस की मां को ढांढ़स बंधाया. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार, संजय कुमार मुन्ना, नालंदा जिला प्रभारी नवीन केशरी, श्रवण मुखिया, रालोसपा जिलाध्यक्ष इंद्रदेव कुशवाहा, गौतम कपूर चंद्रवंशी, मोहन सिंह चंद्रवंशी, आलोक कुमार, विजय पांडेय, राधेश्याम चौधरी, अरविंद कुमार, संजय कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें