22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

217 बूथों पर 1.12 लाख लोग डालेंगे वोट

पंचायत चुनाव. छठे चरण के प्रचार का शोर थमा, वारिसलीगंज में मतदान कल पंचायत चुनाव के छठे चरण में वारिसलीगंज प्रखंड की 16 पंचायतों के 217 बूथों पर मतदान कराने की तैयारी अंतिम चरण में है. गुरूवार को मतदान कर्मचारियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया गया. भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर […]

पंचायत चुनाव. छठे चरण के प्रचार का शोर थमा, वारिसलीगंज में मतदान कल
पंचायत चुनाव के छठे चरण में वारिसलीगंज प्रखंड की 16 पंचायतों के 217 बूथों पर मतदान कराने की तैयारी अंतिम चरण में है. गुरूवार को मतदान कर्मचारियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया गया. भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन की व्यापक तैयारियां देखने को मिल रही है. डीएम व एसपी द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर संयुक्त बयान जारी किया गया है. जिला के वरीय पदाधिकारी छठे चरण में 14 मई को होनेवाले चुनाव के लिए वारिसलीगंज क्षेत्र में सक्रिय दिख रहे हैं.
नवादा (नगर) : पंचायत चुनाव की छठे चरण में वारिसलीगंज की 16 पंचायतों में मतदान 14 मई को होगा. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं.
जातिय हिंसा के लिए बदनाम रहे वारिसलीगंज प्रखंड में सही तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन सजगता पूर्वक काम कर रहा है. पिछले चरण के संपन्न हुए चुनावों से सबक लेते हुए प्रशासन के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था सख्त करने के साथ बूथों पर वोटरों को आसानी से भयमुक्त होकर पहुंचने के उपाय भी कर रहे है.
वारिसलीगंज प्रखंड की बरनामा, पैंगरी, सौर, मकनपुर, मंजौर, हाजीपुर, बाघीबरडीहा, कुटरी, कोचगांव, मोहिउद्दीनपुर, चकवाय, अपसढ, शाहपुर, ठेरा, मोसमा, दोसुत पंचायतों में 14 मई को वोट डाले जाने हैं. इसके लिए मतदान कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण गुरुवार को किया गया. पीठासीन पदाधिकारियों को चुनाव कार्य हेतु सामग्री का पैकेट वितरित किया गया.
वोटरों को रिझाने में जुटे रहे प्रत्याशी : वारिसलीगंज प्रखंड की 16 पंचायतों में कुल एक लाख 12 हजार 92 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 58 हजार दो सौ दो पुरुष वोटर व 53 हजार आठ सौ 90 महिला वोटर अपने वोट डालने के लिए 14 मई को निकलेंगे. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इन्हीं वोटरों के हाथों में है. प्रत्याशी वोटरों को रिझाने के लिए अपने अंतिम प्रयास में जुटे दिखे. गुरुवार शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोर भी थम गया.
शांतपूर्ण चुनाव के लिए अधिकारी सक्रिय : प्रखंड की 16 पंचायतों में गांव की सरकार चुनने के लिए मुखिया, सरपंच, जिला पर्षद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच पद के लिए चुनाव होगा. मतदान के लिए प्रखंड क्षेत्र में कुल 217 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्र को सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में बांटा गया है. जिले के वरीय अधिकारी लगातार निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर क्षेत्र सक्रिय हैं.
सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम : पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के साथ प्रखंड क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराने की व्यवस्था की गयी है. सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर, पीसीसीपी पेट्रोलिंग दल व क्यूआरटी टीम चुनाव के समय सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे. सभी बूथों पर सशस्त्र बलों के जवानों की तैनाती की गयी है. भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर एरिया डोमिनेशन व बॉर्डर सीलिंग का काम भी किया जा रहा है. डीएम व एसपी द्वारा जारी किये गये संयुक्त आदेश के अनुसार कर्मचारी व अधिकारी अपने-अपने कार्यों में जुट गये हैं.
868 मतदान कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति
मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सभी 217 बूथों पर चुनाव कर्मचारियों की तैनाती के लिए कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण किया गया. बूथों पर 868 मतदान कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके अलावे 20 प्रतिशत अतिरिक्त कर्मचारियों को रिजर्व के रूप में ज्वाइन कराया जायेगा. ताकि चुनाव क्रम में तबियत खराब होने या किसी अन्य प्रकार की समस्या होने पर रिजर्व में रहे कर्मचारियों को आसानी से ड्यूटी पर लगाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें