Advertisement
लाखों की संपत्ति जल कर राख
आपदा. सब्जी बाजार में फल दुकानों व मिल में आग लगने का मामला संदिग्ध गरमी में अगलगी की बढ़ती घटनाएं बढ़ गयी हैं़ हर िदन कहीं न कहीं आग लगाने से लोगों को भारी नुकसान हो रहा है़ रविवार की रात शहर के सब्जी बाजार में आग से दुकानों को लाखों रुपये का सामान बरबाद […]
आपदा. सब्जी बाजार में फल दुकानों व मिल में आग लगने का मामला संदिग्ध
गरमी में अगलगी की बढ़ती घटनाएं बढ़ गयी हैं़ हर िदन कहीं न कहीं आग लगाने से लोगों को भारी नुकसान हो रहा है़ रविवार की रात शहर के सब्जी बाजार में आग से दुकानों को लाखों रुपये का सामान बरबाद हो गया़ हालांकि दुकानदार इसे आगजनी की बात कह रहे हैं
नवादा (सदर) : शहर में अगलगी की घटनाओं में बढ़ोतरी से लोगों में चिंता का माहौल देखा जा रहा है. जैसे-जैसे गरमी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अगलगी की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है. कभी खलिहान, कभी मकान, तो कभी दुकान अगलगी की भेंट चढ़ रही है.
रविवार की रात 12 बजे शहर के मेन रोड सब्जी बाजार स्थित दो फल व एक मिल में आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक व अग्निशमन के कर्मचारी पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. अगलगी के कारणों का पता नहीं चल पाया है. परंतु दुकानदारों का मानना है कि यह आग किसी ने लगायी है.
अगलगी की इस घटना में गणेश लेमन कंपनी के 40 से 50 हजार रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. वहीं अर्जुन बिहारी व संजय कुमार फल दुकानदार के दुकानों में लगी आग से ढाई से तीन लाख रुपये का ड्राइ फ्रूट व फल जलकर बरबाद हो गया.
अर्जुन बिहारी के पुत्र मुन्ना कुमार ने बताया कि अगलगी की घटना में सब, संतरा, नासपाती, केला, अंगूर, आम, बेदाना, खजूर, पपीता, खरबूजा सहित कई बेशकीमती ड्राइ फ्रूट आग लगने से बरबाद हो गये. एक दुकान में लगी आग की लपट इतनी तेज थी कि आसपास की चार दुकान इसकी चपेट में आ गयी. फल दुकान के समीप में स्थित जितेंद्र मिल दुकान में भी आग लग गयी. मिल में भी काफी रुपये की क्षति हुई है.
घटना की खबर पाकर अग्निशमन के कर्मचारी घटनास्थल पर आये, परंतु विलंब के कारण दो फल दुकान, एक नींबू दुकान व एक मिल में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. ऐसे फल दुकानदार घटना के बाद रोड पर आ गये है. पूंजी के अभाव में दूसरे से कर्ज लेकर दुकान चलानेवाले ऐसे लोगों के समक्ष काफी परेशानी उत्पन्न हो गयी है.
दुकानदारों ने कहा कि घटना के बाद से हमारे पास ऐसे कोई जमा पूंजी नहीं है, जिसे रोजगार किया जा सके. घटना की खबर पाकर अंचल अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना कर इसकी रिपोर्ट जिला प्रशासन को दी है. रात के 12 बजे अचानक हुई अगलगी की घटना को दुकानदार एक साजिश मान रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों ने व्यवसाय को प्रभावित करने के उद्देश्य से इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement