30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रम करते हैं, तो हक भी लेंगे

सीपीएम व किसान सभा के अतिथि व अधिकारी भी जुटे हिसुआ : श्रम दिवस के मौके पर रविवार को कहरिया गांव में क्षेत्र के मजदूरों ने श्रम का हक लेने का संकल्प लिया. कहरिया, बेलदरिया, सीहिन, सोनसा, भूलन बिगहा, बगोदर, लक्ष्मीपुर सहित हिसुआ के दलित गांव व टोले के पुरुष और महिला मजदूरों ने भारी […]

सीपीएम व किसान सभा के अतिथि व अधिकारी भी जुटे
हिसुआ : श्रम दिवस के मौके पर रविवार को कहरिया गांव में क्षेत्र के मजदूरों ने श्रम का हक लेने का संकल्प लिया. कहरिया, बेलदरिया, सीहिन, सोनसा, भूलन बिगहा, बगोदर, लक्ष्मीपुर सहित हिसुआ के दलित गांव व टोले के पुरुष और महिला मजदूरों ने भारी संख्या में वहां उपस्थित होकर काम का पूरा पारिश्रमिक व हक-अधिकार के लिए आवाज बुलंद किया.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सीपीएम के जिलाध्यक्ष नरेश चंद्र शर्मा ने कहा कि सरकार व जनप्रतिनिधि गरीब और मजदूरों को लिए योजना बनाती हैं, बजट बनाते हैं लेकिन उसका लाभ गरीब व मजदूरों को नहीं मिलता. उसका लाभ बिचौलिये व पूंजीपतियों को मिलता है. पैसा श्रम से पैदा होता है और श्रम हम करते हैं और बैठकर कुछ लोग हमारे श्रम पर राज करते हैं. यह नहीं चलेगा. हमें अपनी क्षमता बढ़ानी होगी. हक की लड़ाई लड़नी होगी. बड़े पूंजीपति एनजीओ की आड़ में करोड़ों कमा रहे हैं. सरकार उसे संपोषित कर रही है
उन्होंने मजदूरों को अपने बाल-बच्चों को पढ़ाने, अंधविश्वास में नहीं फंसने और दिन के उजाले में जेब काटने वालों से बचने की नसीहतें दी. किसान सभा के जिलाध्यक्ष रामयतन सिंह से कहा कि एक मई 1886 में काम का समय निर्धारित करने को लेकर मई दिवस मनाने की शुरूआत हुई थी. आठ घंटे काम, आठ घंटे विश्राम व आठ घंटे मनोरंजन की बात थी.
एक दिन काम बंद करने का निर्णय हुआ. उस दिन से हम इस संकल्प पर कायम रह कर मई दिवस मनाते हैं. आज श्रम की शक्ति बढ़ाने के संकल्प का दिन है. उन्होंने मजदूरों को संगठित होकर लड़ाई लड़ने और बच्चों व घर परिवार को शिक्षित बनाने की अपील की. अन्य वक्ताओं ने मजदूर दिवस की महत्ता को बताते हुए मजदूरों को श्रम का पूरा फल लेने की नसीहतें दी. कार्यक्रम की अध्यक्षता काॅमरेड विंदेश्वरी मंडल ने की. मंच संचालन सकलदेव मांझी ने किया. मंच को काॅमरेड जयराम सिंह, रामफल प्रसाद, सीया देवी, सुमित्रा देवी, विजय प्रसाद, मुकेश मांझी आदि ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें