17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी व लू को लेकर डीएम ने जारी किया अलर्ट

सरकारी अस्पतालों आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों को दिये गये सतर्कता के निर्देश सावधानी बरतने से बचा जा सकता है लू से नवादा (कार्यालय) : सरकार के निर्देश के आलोक में डीएम मनोज कुमार ने जिले में पड़ रही भीषण गरमी व लू को देखते हुए सभी अंचलाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, डीपीओ, आइसीडएस व विद्युत […]

सरकारी अस्पतालों आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों को दिये गये सतर्कता के निर्देश
सावधानी बरतने से बचा जा सकता है लू से
नवादा (कार्यालय) : सरकार के निर्देश के आलोक में डीएम मनोज कुमार ने जिले में पड़ रही भीषण गरमी व लू को देखते हुए सभी अंचलाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, डीपीओ, आइसीडएस व विद्युत विभाग आदि के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ-साथ सतर्क रहने को कहा है.
जिले के सभी अस्पतालों में ओआरएस पैकेट, आइभी फ्लूड व जीवन रक्षक दवाओं इत्यादि कीव्यवस्था कर लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि अत्यधिक गरमी से पीड़ित व्यक्ति के इलाज को विशेष व्यवस्था कर ली जाये. आवश्यकतानुसार स्टैटिक व चलंत चिकित्सा दल की व्यवस्था कर ली जाये. आंगनबाड़ी केेंद्रों पर पेयजल व जीवन रक्षक घोल की समुचित व्यवस्था कर ली जाये.
गर्म हवा एवं लू से बचाव हेतु बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये. स्कूली बच्चों को भीषण गरमी से बचाने के लिए यह सुनिष्चित किया जाये कि सभी निजी व सरकारी विद्यालय तय की गयी निर्धारित अवधि तक ही खुले तथा सभी स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था हर हाल में किया जाये. डीएम ने जिले वासियों से अपील की है कि भीषण गरमी व लू काफी खतरनाक साबित हो सकता है. इसके लिए सावधानियां जरूर बरतें.
लू लगने के लक्षण : लू लगने से काफी तेज बुखार, त्वचा का गरम, रूखा व लाल होना, पसीना नहीं आना. पहले गहरी सांस लेना व नाड़ी का तेज हो जाना. फिर सांसों का धीमा हो जाना व नाड़ी का कमजोर हो जाना. भ्रम व मतिभ्रम की स्थिति उत्पन्न होना, ऐंठन होना, चेतना का लुप्त होना तथा बेहोशी छाना, उल्टी एवं डायरिया का होना आदि लू लगने का लक्षण है.
लू लगने पर क्या करें : लू लगे व्यक्ति को छांव में बिठा दें. अगर तंग कपड़े हों तो उन्हें ढीला कर दें अथवा हटा दें. ठंडे व गीले कपड़े से शरीर को पोछें या ठंडे पानी से नहलायें. व्यक्ति को ओआरएस, नींबू पानी, नमक-चीनी का घोल पीने को दें, जो कि शरीर में जल की मात्रा को बढ़ा सके. यदि व्यक्ति पानी की उलटियां करे या बेहोश हो तो उसे कुछ भी खाने व पीने को न दें. लू लगे व्यक्ति की हालत में एक घंटे तक सुधार ना हो तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें