Advertisement
उपराष्ट्रपति व परिवहन मंत्री जून में आयेंगे नवादा
नवादा (सदर) : केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह द्वारा आदर्श गांव के रूप में नरहट प्रखंड के चयनित खनवां ग्राम में सूत काटकर आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बननेवाली महिलाओं के दिन बहुरने की संभावना दिख रही है. सांसद द्वारा आदर्श गांव में महिलाओं को कामकाजी बनाने के उद्देश्य से चरखा उपलब्ध कराने के […]
नवादा (सदर) : केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह द्वारा आदर्श गांव के रूप में नरहट प्रखंड के चयनित खनवां ग्राम में सूत काटकर आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बननेवाली महिलाओं के दिन बहुरने की संभावना दिख रही है. सांसद द्वारा आदर्श गांव में महिलाओं को कामकाजी बनाने के उद्देश्य से चरखा उपलब्ध कराने के साथ ही धागा बनानेवाले रेशम भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. पिछले आठ माह से आदर्श ग्राम खनवां की स्थिति दिन प्रतिदिन बदलती जा रही है.
केंद्र सरकार आदर्श ग्राम खनवां की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये धागे से नवादा में ही वस्त्र तैयार करने की योजना है. यहां तैयार किये गये वस्त्रों को देश के विभिन्न शहरों में भेजने के साथ-साथ विदेशों में भी भेजे जाने की योजना है. सांसद प्रतिनिधि बिट्टू शर्मा ने बताया कि आदर्श ग्राम खनवां को और भी विकसित बनाने के लिए केंद्र सरकार की कई योजनाएं नवादा में लायी जा रही है.
उन्होंने बताया कि जून में देश के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी व सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी के नवादा आने की संभावना है.
उपराष्ट्रपति व परिवहन मंत्री नवादा में आने के उपरांत सांसद द्वारा चयनित आदर्श ग्राम खनवां में महिलाओं द्वारा स्वाबलंबी बनने व व्यापार में आगे बढ़ने जैसी मुद्दों की जानकारी हासिल करेंगे. बिट्टू शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी खनवां में महिलाओं द्वारा तैयार किये गये धागों से वस्त्र निर्माण करने को लेकर नवादा में कारखाना स्थापित करने के लिए स्थल का भी चयन करेंगे.
हालांकि प्रशासनिक तौर पर इसकी अभी घोषणा नहीं की गयी है. परंतु पार्टी के अधिकारी उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी व केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी के आगमन की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. गौरतलब हो कि सांसद द्वारा चयनित आदर्श ग्राम खनवां की सैकड़ों महिलाएं चरखों पर सूत काटकर प्रति महीने पांच से छह हजार रुपये अर्जित कर आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बन रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement