Advertisement
हाइटेक प्रचार सामग्री छपवाने की होड़
नवादा (सदर) : पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है क्षेत्र के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में काम को पूरा करने के प्रति गंभीरता बढ़ती जा रही है. मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान तेज करने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा पोस्टर, बैनर, पंपलेट, हैंड बिल, कैलेंडर आदि छपवाने की […]
नवादा (सदर) : पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है क्षेत्र के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों में काम को पूरा करने के प्रति गंभीरता बढ़ती जा रही है. मतदाताओं से जनसंपर्क अभियान तेज करने के साथ ही प्रत्याशियों द्वारा पोस्टर, बैनर, पंपलेट, हैंड बिल, कैलेंडर आदि छपवाने की भी काफी होड़ मच रही है. जिले में आठ चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जैसे-जैसे जिसकी तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे कार्यों के निष्पादन कराने के लिए भी प्रत्याशी व उनके समर्थक जोर-शोर से लग गये हैं.
नवादा में पोस्टर, बैनर, पंपलेट आदि की छपाई कराने वाले प्रिटिंग प्रेसों की डिमांड काफी बढ़ गयी है. कई प्रेस वालों ने तो अब काम लेना भी बंद कर दिया है. ऐसी स्थिति में पोस्टर, बैनर, पंपलेट आदि छपवाने वाले प्रत्याशी व उनके समर्थक पड़ोसी राज्य की कोडरमा, धनबाद व गिरिडीह में इस कार्य के लिए सेवा ले रहे हैं. चुनाव प्रचार सामग्री ऑर्डर लेनेवाले प्रिटिंग प्रेस संचालक ऊंचे दाम लेकर भी निर्धारित समय पर उन्हें सामग्री उपलब्ध नहीं करा रहे हैं.
प्रचार प्रसार को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशी अपने सिंबल के अनुसार टोपी, बैच, स्टीकर, बैनर, पोस्टर, पंपलेट आदि की खरीदारी ऐसे प्रिटिंग प्रेस दुकानों में कर रहे है. फ्लैक्स प्रिटिंग करनेवाले दुकानदार 24 घंटे मशीन से छपाई करने के बाद भी डिमांड को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. नवादा में कई अन्य प्रिटिंग प्रेसों के अलावे शिव आर्ट फ्लैक्स प्रिंटर्स, एपैक्स प्रिंटर्स व बबलू ब्रदर्श में भी प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार सामग्री करने वाले संचालकों का कहना है कि आज के दौर से पहले का दौर ही अच्छा होता था.
परंतु आज के दौर में हाइटेक प्रिंटिंग होने के बाद भी लोगों की डिमांड पूरी नहीं हो पाती है. तरह-तरह के क्वालिटी में लोगों को फ्लैकस प्रिंट कर उपलब्ध कराया जा रहा है. शिवआर्ट प्रेस के गुड्डू कुमार ने बताया कि ग्राहकों की मांग को देखते हुए प्रेस दुकान में पोस्टर, बैनर, कैप, स्टीकर, झंडा आदि रेडिमेड तैयार कर उपलब्ध कराये जा रहे हैं. अपने-अपने चुनाव प्रचार या चुनाव में मिले सिंबल को आधार रखकर प्रचार करने वाले लोगों द्वारा ऐसे सामग्रियों की धड़ल्ले से खरीद की जा रही है.
हाइटेक हो चुके चुनाव प्रचार अभियान के बाद भी पोस्टर, बैनर, पंपलेट आदि की छपाई भी जरूरी हो गयी है. भले ही समय पर प्रिंटिंग संचालक द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा हो. परंतु ग्रामीण इलाकों में पोस्टर, बैनर, पंपलेट से ही ग्रामीण मतदाता अपने जनप्रतिनिधियों को चुनने का प्रयास करते हैं.
सत्येंद्र कुमार मिश्रा, बुधौल, नवादा
चुनाव प्रचार कराने के लिए प्रत्याशियों व उनके समर्थक प्रतिदिन आ रहे है. परंतु समय नहीं दे पाने के कारण कई लोगों को वापस लौटा दिया जा रहा है. क्वालिटीयुक्त पोस्टर, बैनर, पंपलेट प्राप्त करने के लिए लोगों को समय देना होगा, तभी बेहतर काम मिल पायेगा.
मुन्ना कुमार, बबलू ब्रदर्श, स्टेशन रोड, नवादा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement