दोपहर 12 बजे के बाद से ही पूरे क्षेत्र की मानों घेराबंदी कर दी गयी
Advertisement
शोभायात्रा में चप्पे-चप्पे में तैनात रही पुलिस
दोपहर 12 बजे के बाद से ही पूरे क्षेत्र की मानों घेराबंदी कर दी गयी नवादा (नगर) : कड़ी सुरक्षा के बीच शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी शोभायात्रा निकाली गयी. नगर क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा बलों की टुकड़ियां तैनात थी. जिला पुलिस व होमगार्ड के जवानों के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों को भी […]
नवादा (नगर) : कड़ी सुरक्षा के बीच शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी शोभायात्रा निकाली गयी. नगर क्षेत्र के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा बलों की टुकड़ियां तैनात थी. जिला पुलिस व होमगार्ड के जवानों के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों को भी शांति व्यवस्था के लिए तैनात रहे. पार नवादा क्षेत्र में सभी संबंधित संवेदनशील स्थानों पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ मजिस्ट्रेट तैनात रहे. दोपहर 12 बजे के बाद से ही पूरे क्षेत्र की मानो घेराबंदी कर दी गयी है.
वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा बल के जवान चौकसी के साथ शोभायात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यस्त दिखे. मस्तानगंज पंचमुखी हनुमान मंदिर से लेकर अंसार नगर, मिरदाह टोली, बुंदेलखंड, गया रोड, देवी स्थान, सदभावना चौक, रजौली बस स्टैंड, खुरी नदी पुल के पास, बड़ी दरगाह कॉर्नर, सीमा टॉकिज आदि सभी स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती मजिस्ट्रेट के साथ की गयी. इधर, मुख्य बाजार की तरफ भी लाल चौक, प्रजातंत्र चौक सहित सभी स्थानों पर सुरक्षा बलों के जवान तैनात रहे.
कंट्रोल रूम भी रहा सक्रिय
शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर सशस्त्र बल के अलावे पुलिस बलों के जवान मुस्तैदी के साथ अपने-अपने क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दिखे. समाहरणालय में मनाये गये कंट्रोल रूप लगातार सक्रिय रहा. कंट्रोल रूम में किसी भी अप्रिय घटना से तत्काल निबटने के लिए अग्निशमन दस्ता, चिकित्सा दल, ब्रज वाहन, विद्युत विभाग के कर्मी व अधिकारी मौजूद रहे. जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास बर्मन भी शोभायात्रा के पल-पल की जानकारी लेते दिखे.
सदर एसडीओ, एसडीपीओ व अधिकारी रहे सक्रिय
शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी शोभायात्रा जुलूस को संपन्न कराने के लिए सदर एसडीओ व एसडीपीओ लगातार आयोजन समिति के लोगों के साथ चर्चा व बैठक करते रहे. शोभायात्रा के पूर्व दो बार शांति समिति की बैठक तथा दो से तीन बार आयोजन समिति के लोगों के साथ बैठक की गयी थी. जिला के वरीय अधिकारी शोभायात्रा के सफल संचालन को लेकर पूरी तरह जुटे रहे. असामाजिक तत्वों द्वारा किसी प्रकार की अव्यवस्था या गड़बड़ी फैलाने की शंका को देखते हुए अधिकारी पूरी मुस्तैदी से जुटे दिखे. रजौली, अकबरपुर, हिसुआ व कई अन्य आसपास के थानों से पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था के लिए उपलब्ध कराये गये. रजौली एसडीओ भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखे.
सीसीटीवी व वीडियोग्राफी से रखी गयी नजर: रामनवमी शोभायात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी से नजर रखी गयी. जुलूस में किसी प्रकार के असमाजिक तत्व द्वारा कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी द्वारा नजर रखी गयी. प्रशासन अपने तरफ से कोई चूक नहीं करना चाह रही थी. गोपालगंज व सीवान की घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने कसर नहीं छोड़ रखा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement