Advertisement
सैकड़ों परीक्षार्थी विलंब से पहुंचे केंद्र
अतिक्रमण से 40 फुट की सड़क 15 में सिमटी स्कूली बच्चे व महिलाओं को होती है परेशानी नवादा (सदर) : दो दिनों की छुट्टी के बाद शनिवार को विभिन्न कार्यालयों में कामकाज शुरू होने के बाद शहर में जाम का नजारा देखने को मिला़ स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा की आखिरी दिन सदभावना चौक से […]
अतिक्रमण से 40 फुट की सड़क 15 में सिमटी
स्कूली बच्चे व महिलाओं को होती है परेशानी
नवादा (सदर) : दो दिनों की छुट्टी के बाद शनिवार को विभिन्न कार्यालयों में कामकाज शुरू होने के बाद शहर में जाम का नजारा देखने को मिला़ स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा की आखिरी दिन सदभावना चौक से लेकर भगत सिंह चौक, तीन नंबर बस पड़ाव से लेकर प्रजातंत्र चौक तथा गोला रोड, पुरानी बाजार, स्टेशन रोड, मेन रोड, विजय बाजार, कलाली रोड आदि मार्गों पर सुबह 10 बजे से ही जाम लगने की प्रक्रिया शुरू हो गयी़ वाहन चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध वाहन का परिचालन किये जाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती है़
शनिवार को लगे जाम में सबसे ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे स्कूली बच्चे, महिलाओं व परीक्षा में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों को हुआ़ जाम के कारण सैकड़ों परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर काफी विलंब से पहुंच पाये़ ट्रैफिक पुलिस भी जाम से निजात के लिए काफी प्रयासरत रहे़ फिर भी लोगों को पूरे दिन जाम से निजात नहीं मिल पाया़ शाम में प्रजातंत्र चौक से इंदिरा चौक की ओर जा रहे पुलिस अधीक्षक का वाहन भी जाम में फंस गया़ उनके साथ चल रहे सुरक्षा बलों द्वारा भी जाम हटाने का काफी प्रयास किया गया़ काफी मशक्कत के बाद किसी तरह प्रशासन की गाड़ी निकल पायी़ हालात यह है कि सदभावना चौक से परीक्षा केंद्र के लिए निकले परीक्षार्थी 45 मिनट में भी अपने परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच पाये.
अतिक्रमण बना है जाम का मुख्य कारण : शहर में आये दिन लगनेवाले जाम का मुख्य कारण अतिक्रमण बना हुआ है़ शहर के प्राय: सभी मुख्य मार्गों पर दुकानदारों व अतिक्रमणकारियों द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर दुकान लगाने के कारण भी जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है़ दुकान से सामग्री की खरीदारी करनेवाले ग्राहक भी अपने वाहनों को आड़े तिरक्षे बीच सड़क पर ही खडा कर देते हैं, जिसके परिणाम स्वरूप जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है़
ट्रैफिक पुलिस कुछ चाह कर भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कर पाने में खुद को असहाय बन जाती है़ पुल पार खुरी नदी से लेकर प्रजातंत्र चौक तक सड़क के दोनों किनारे अवैध रूप से दुकान लगाये जाने के कारण 35-40 फुट चौड़ी की सड़क 15-20 फुट में सिमट गयी है़ अतिक्रमण का हालात यह है कि दो वाहनों के गुजरने के दौरान पैदल यात्रियों को सड़क पार करना भी मुश्किल भरा कार्य हो जाता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement