नवादा (सदर) : अकबरपुर थाना क्षेत्र के माखर गांव के पास एनएच 31 पर शुक्रवार की दोपहर तेज गति से आती कार से टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मृतक व घायल अकबरपुर थाना क्षेत्र के करमतल्ला गांव का निवासी बताया जाता है. घटना के संबंध में घायल संजय चौधरी ने बताया कि हमारे घर में बच्चे की शादी है.
शादी समारोह में आमंत्रित करने के लिए नवादा से कई लोगों को कार्ड बांट कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान माखर के पास सामने से आ रही एक अल्टो कार ने टक्कर मार दी. इस घटना में वाहन चला रहे अजय चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी व वाहन पर सवार संजय चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों रिश्ते में चाचा भतीजा बताये जाते हैं. इस घटना के बाद आसपास काफी भीड़ जुट गयी. लेकिन, इससे पहले अल्टो चालक वाहन लेकर भागने में सफल हो गया.