23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे छोड़ दूं पुश्तैनी काम ताड़ी न बेचूं तो क्या करूं ?

नाराजगी. ताड़ी व्यवसायी पर रोक के खिलाफ हिसुआ के अम्हड़ी गांव के लोगों में आक्रोश सीवान, गोपालगंज व नालंदा सहित प्रदेश के अन्य जिलों में करते थे ताड़ी उतारने व बेचने का काम हिसुआ : ताड़ी व्यवसायी पर रोक के खिलाफ सोमवार को प्रखंड की हदसा पंचायत के अम्हड़ी गांव के लोगों का आक्रोश फूट […]

नाराजगी. ताड़ी व्यवसायी पर रोक के खिलाफ हिसुआ के अम्हड़ी गांव के लोगों में आक्रोश
सीवान, गोपालगंज व नालंदा सहित प्रदेश के अन्य जिलों में करते थे ताड़ी उतारने व बेचने का काम
हिसुआ : ताड़ी व्यवसायी पर रोक के खिलाफ सोमवार को प्रखंड की हदसा पंचायत के अम्हड़ी गांव के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा़ लोगों ने इसका जमकर विरोध किया और ताड़ी न बेचूं तो करूं क्या? यह मेरा पुश्तैनी काम है का सवाल खड़ा किया़
पुरुष व महिलाओं ने नीतीश कुमार व सरकार के विरोध में नारे लगाये़ शराब से घर पैसा बरबाद होने पर ताड़ी को प्राकृतिक वस्तु बताते हुए इसकी बिक्री पर रोक का विरोध किया़ लोगों ने पुलिस द्वारा होनेवाली कार्रवाई का विरोध किया़ मामले पर पुलिस का गलत रवैया अपनाने का आरोप लगाया़ लोगों ने आये इस अड़चन से लाखों परिवार को बेरोजगार होने व भूखों मरने की स्थिति की आवाज उठायी़ अम्हड़ी गांव के लगभग सभी 200 परिवार चौधरी समाज से हैं. इसी ताड़ी व्यवसाय से जुड़ कर जीवन यापन कर रहे हैं. अब उनकी जीविका पर बड़ा संकट आ गया है.
इसका कोई तत्काल निदान नहीं हैं. लोग एकाएक बेरोजगार हो जाने और अभी रोजगार व कमाई के दिनों में ही रोक लगने से आपा खोये हुए हैं. पुलिस व प्रशासन द्वारा तंग करने की बातें आ रही है़ यहां रहने वाले ज्यादातर परिवार के लोग नालंदा, सीवान, गोपालगंज सहित प्रदेश के अन्य जिलों में ताड़ी उतारने व बेचने का काम करते हैं.
परिवार का भरण-पोषण सहित पढ़ाई-लिखाई सभी काम इसी व्यवसाय पर आश्रित है़ उमेश चौधरी, दिनेश चौधरी, रवि कुमार, रमोतार चौधरी, रामजी चौधरी, पंकज चौधरी, मसूदन चौधरी, विनय चौधरी, रंजीत चौधरी, महेश चौधरी, दर्शनी चौधरी, भोला चौधरी, गणेश चौधरी, अशोक चौधरी, सीताराम चौधरी बालेशवर चौधरी, सोनी देवी, कुंती देवी व अन्य ने विरोध जताया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें