नगर पर्षद में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हालनगर पर्षद ने नहीं की कोई वैकल्पिक व्यवस्थाफोटो-नवादा/14,15 कैप्शन- शहर के इंदिरा चौक,पुरानी बाजार में पसरा कचराप्रतिनिधि4नवादा (सदर)विभिन्न मांगों को लेकर छह अप्रैल से नगर पर्षद में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर की नारकीय स्थिति बन गयी है. नालियों की सफार्इ नहीं होने के साथ-साथ विभिन्न चौक चौराहों पर कूड़े का अंबार लग गया है. शहर में सफार्इ व्यवस्था को लेकर नगर पर्षद की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है. नगर पर्षद में कार्यरत सफाईकर्मी दैनिक मजदूरों को स्थाई करने, वेतन वृद्धि करने तथा छठे वेतनमान को व्यवहार में लागू कर बकाया राशि का भुगतान की मांग को लेकर छह अप्रैल से हड़ताल पर हैं. सफाई मजदूर संघ के संरक्षक दिनेश कुमार अकेला ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा समझौता वार्ता के लिए बुलाया गया था, परंतु मांगों पर समुचित कार्रवाई का कोई आश्वासन नहीं दिये जाने के कारण वार्ता असफल हो गया. वार्ता असफल होने के बाद सफाई कर्मचारियों की हड़ताल लगातार जारी है. विज्ञप्ति जारी कर अकेला ने कहा है कि नगर पर्षद में एक दो वर्ष से कार्यरत मजदूरों में से सात मजदूर को स्थायीकरण किया गया और 20 वर्षों से कार्यरत पुराने मजदूरों को आखिर स्थायीकरण क्यों नहीं किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मांग में अनुकंपा के आधार पर मृतक सफाई मजदूर के आश्रित परिवार को सरकारी देने की भी मांग शामिल है. शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिल कर अपना मांग पत्र सौंपेगा. सफाई व्यवस्था चरमरायी शहर में सफाई कर्मचारियों के हड़ताल के बाद व्यवस्था चरमरा गयी है. विभिन्न चौक चौराहों पर कूड़े का अंबार लगने के साथ-साथ सड़कों पर भी कूड़े फैल गये हैं. शहर के विजय बाजार, मेन रोड, अस्पताल रोड, पुरानी कचहरी रोड, प्रसाद बिगहा रोड, स्टेशन रोड, गोला रोड, पुरानी बाजार, स्टेडियम रोड आदि कई इलाकों में सड़कों पर ही कूड़े पसर गये हैं. इससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नगर पर्षद द्वारा सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद वैकल्पिक व्यवस्था किये जाने की बता कही गयी थी. परंतु हड़ताल के दूसरे दिन भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गयी है. नगर पर्षद से न तो सुबह सफाई कर्मियों का दल निकल रहा है और न ही सड़कों पर झाड़ू देते सफाईकर्मी नजर आ रहे हैं. क्या कहते है अधिकारीशहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अस्थायी तौर पर कर्मचारियों को लगाये जाने की तैयारी शुरू की गयी है. शुक्रवार से शहर की सफाई व्यवस्था पटरी पर लौट जायेगी. हड़ताल पर गये कर्मचारियों की मांग जायज नहीं है. इसलिए नगर पर्षद की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सफाई व्यवस्था शुरू की जायेगी.कृष्ण मुरारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, नवादा
नगर पर्षद में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी
नगर पर्षद में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी रही जारी शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हालनगर पर्षद ने नहीं की कोई वैकल्पिक व्यवस्थाफोटो-नवादा/14,15 कैप्शन- शहर के इंदिरा चौक,पुरानी बाजार में पसरा कचराप्रतिनिधि4नवादा (सदर)विभिन्न मांगों को लेकर छह अप्रैल से नगर पर्षद में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. सफाई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement