नारदीगंज के तीन गांवों में आग ने बरपाया कहर किसानों की उम्मीदें जल कर राख गेहूं के हजारों बोझे व नेवारी की पुंज आग से नष्ट फोटो-नारदीगंज/12कैप्शन-खलिहान में जला गेहूं के बोझे प्रतिनिधि4नारदीगंज थाना क्षेत्र के तीन गांवों में किसानों के उम्मीदें आग लगने से राख हो गये. इन गांवों में अगलगी की घटना हो गयी. इस घटना में गांव में स्थित खलिहान में रखे गेहूं के बोझे समेत नेवारी की पुंज जल गये. मंगलवार की शाम में पहली घटना कहुआरा गांव में हुई, दूसरी घटना आधी रात में तरौनी गांव में घटी. तीसरी घटना बुधवार को गोत्रायण गांव में नौ बजे हुई. इस घटना में कहुआरा निवासी के खलिहान में नेवारी की पुंज जल कर राख हो गयी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. ग्रामीणों के प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया, तो अग्निशमन को सूचना दी गयी. अग्निशमन के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया. तरौनी गांव स्थित खलिहान में प्रखंड 20 सूत्री सदस्य सह वार्ड सदस्य सुरेंद्र चौहान व श्री राम कुमार के गेहूं के तकरीबन 1000 हजार बोझे जल गये. ग्रामीणों ने बताया खलिहान के नजदीक से बिजली की तार गुजरी है. तार से शार्ट सर्किट से उठी चिनगारी ने घटना का अंजाम दिया. खलिहान में आग लगते देख ग्रामीण दौड़ पड़े और आग बुझाने के प्रयास में जूट गये. ग्रामीण सुरेंद्र चौहान, श्रीराम कुमार, केदार चौहान राजेंद्र चौहान, ब्रह्मानंद चौहान समेत अन्य ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. ग्र्रामीणों का आरोप है कि इस घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड नवादा को दूरभाष से दी, तो विभाग के अधिकारी मोबाइल रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा. इस घटना में पीड़ित परिजनों के समक्ष अन्न के लाले पड़ गये हैं. कठिन मेहनत से उपजाये अनाज को अग्निदेव ने जला कर राख कर दिया. तीसरी घटना गोत्रायण गांव में हुई. इस घटना में शिवनंदन महतो के गेहूं का तकरीबन 200 बोझे खलिहान में स्वाहा हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. खलिहान मे रखे गेहं के बोझे से आग की लपटें देख ग्रामीण दौड़ पड़े और ग्रामीण शिवनंदन माहतो, धनंजय कुमार, देवनंदन प्रसाद, मिंटु कुमार, देवनाथ वर्मा, भोला प्रसाद, बद्री प्रसाद समेत अन्य ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया. पूर्व मुखिया सुनील कुमार समेत अन्य पीड़ित परिजनों ने सीओ को आवेदन देकर फसल की क्षति मुआवजे की मांग की है.
BREAKING NEWS
नारदीगंज के तीन गांवों में आग ने बरपाया कहर
नारदीगंज के तीन गांवों में आग ने बरपाया कहर किसानों की उम्मीदें जल कर राख गेहूं के हजारों बोझे व नेवारी की पुंज आग से नष्ट फोटो-नारदीगंज/12कैप्शन-खलिहान में जला गेहूं के बोझे प्रतिनिधि4नारदीगंज थाना क्षेत्र के तीन गांवों में किसानों के उम्मीदें आग लगने से राख हो गये. इन गांवों में अगलगी की घटना हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement