Advertisement
कदाचार में तीन परीक्षार्थी पकड़ाये
स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में कदाचार रोकने में जुटे रहे अधिकारी नवादा (नगर) : बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा भी विशेष पहल की गयी है. सदर एसडीओ राजेश कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी […]
स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा में कदाचार रोकने में जुटे रहे अधिकारी
नवादा (नगर) : बीए पार्ट थर्ड की परीक्षा जिले के सात परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त कराने को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा भी विशेष पहल की गयी है. सदर एसडीओ राजेश कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी कदाचार को रोकने में सक्रिय रूप से जुटे दिखे.
हालांकि, कई परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी चीट पुरजा के साथ नकल करते दिखे. जिला मुख्यालय में आरएमडब्लू कॉलेज, केएलएस कॉलेज, सीताराम साहू कॉलेज, नवादा विधि महाविद्यालय व रामलखन सिंह यादव कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाये गये है. वारिसलीगंज में एसएन सिन्हा कॉलेज व महिला कॉलेज वारिसलीगंज में परीक्षा केंद्र में बनाया गया है. परीक्षा केंद्रों पर कदाचार का नजारा देखने को मिला. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. नकल करनेवाले तीन परीक्षार्थियों को पक5
ड़ा. रामलखन सिंह यादव कॉलेज में कदाचार करते हुए इन सभी तीन परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है. सदर एसडीओ द्वारा सीताराम साहू कॉलेज, आरएमडब्लू कॉलेज, केएलएस कॉलेज आदि का भी निरीक्षण किया गया. सीताराम साहू कॉलेज के केंद्राधीक्षक डॉ सुभाष चंद्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विशेष रूप से सभी परीक्षा केंद्रों पर दो-दो पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं. इसके अलावे जिला में विश्वविद्यालय द्वारा अधिकृत किये गये केएलएस कॉलेज के प्राचार्य डाॅ मदन प्रसाद द्वारा भी सभी परीक्षा केंद्रों की जांच की जा रही है.
रामलखन सिंह यादव कॉलेज में सेंटर बनना चर्चा का विषय
कदाचार के लिए प्रसिद्ध रामलखन सिंह यादव कॉलेज को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में परीक्षा केंद्र बनाने के लिए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. लेकिन पार्ट थर्ड की परीक्षा में कॉलेज में किस कारण से परीक्षा केंद्र बनाया गया है, यह चर्चा का विषय है. लोगों ने कहा कि जब इसी कॉलेज प्रशासन द्वारा मैट्रिक व इंटर की परीक्षा संचालित होने पर कदाचार किये जाने की संभावना रहती है, तो विश्वविद्यालय द्वारा पार्ट थर्ड की परीक्षा में कॉलेज में सेंटर कैसे बना दिया गया है.
इस संबंध में पूछे जाने पर सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्र बनाये जाते हैं. जानकारी हो कि स्नातक पार्ट थर्ड की परीक्षा के पहले ही दिन इस परीक्षा केंद्र से तीन परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा गया है. इसे सदर एसडीओ द्वारा एक्सपेल्ड करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement