नवादा : मुख्यमंत्री द्वारा होमियो दवा की बड़ी बोतल को दुकान से हटाने की घोषणा के कारण होमियो चिकित्सक व होमियो दवा दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे. इसके विरोध में प्रदेश संघ के आह्वान पर मंगलवार से जिले के सभी चिकित्सक व दुकानदार हड़ताल पर रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि 20 एमएल की शीशी ही वैध है.
ऐसे में दवा दुकानदारों के यहां जो 450 एमएल दवा की शीशी है, वह बरबाद हो जायेगा. ऐसे में उसकी भरपाई कौन करेगा. ऐसे में दुकानदारों को काफी नुकसान होगा. इस दौरान सभी होमियोपैथ चिकित्सक व दुकानदार दुकान बंद कर पटना में आयोजित रैली में भाग लेंगे.