Advertisement
नये लुक में दिखेगी ट्रैफिक पुलिस
अच्छी खबर. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल जिले में पुलिसिंग व्यवस्था में बदलाव के तहत अब ट्रैफिक पुलिस नये लुक में नजर आयेगी. जिला मुख्यालय में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पहल की गयी है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चमचमाती जैकेट दी गयी है, जिसकी खासियत है कि रात में […]
अच्छी खबर. शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की पहल
जिले में पुलिसिंग व्यवस्था में बदलाव के तहत अब ट्रैफिक पुलिस नये लुक में नजर आयेगी. जिला मुख्यालय में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पहल की गयी है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को चमचमाती जैकेट दी गयी है, जिसकी खासियत है कि रात में भी वाहन चालक दूर से देख कर पहचान कर लेगा.
नवादा (सदर) : पुलिसिंग व्यवस्था में आयी बदलाव के बाद नवादा में ट्रैफिक पुलिस नये लुक में नजर आयेंगे. दूर से ही अब ट्रैफिक पुलिस की पहचान हो जायेगी. नयी व्यवस्था के बाद सड़क जाम कर यातायात व्यवस्था को प्रभावित करनेवालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. शहर के प्रजातंत्र चौक, इंदिरा चौक, सदभावना चौक, भगत सिंह चौक, लाल चौक सहित अन्य स्थानों पर सुबह से देर शाम तक यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तैनात रहनेवाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को नये लुक के लिए चमचमाती जैकेट दी गयी है.
दूर से ही देखकर वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस की पहचान कर लेंगे. ऐसे में लोगों को यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहूलियत होगी. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने जिला मुख्यालय में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से मुख्यालय में तैनात लगभग 28 ट्रैफिक पुलिस जवानों को चमचमाती जैकेट प्रदान किया है.
इस जैकेट की खासियत है कि रात के अंधेरे में भी लोगों को दिख जायेगा. रात में दूर से आते वाहन की रोशनी भी चालक ट्रैफिक पुलिस को पहचान लेंगे. नवादा के विभिन्न चौक चौराहों पर ठंड, गरमी व बरसात के मौसम में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तत्पर रहनेवाले ट्रैफिक जवान नये लुक में काफी अच्छे दिख रहे हैं.
जिन स्थानों पर है ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था
शहर के यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर के निम्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था की गयी है. ताकि व्यवस्था में सुधार किया जाये. शहर के प्रजातंत्र चौक, इंदिरा चौक, सदभावना चौक, भगत सिंह चौक, लाल चौक सहित बुधौल बाइपास, मिर्जापुर रेलवे गुमटी, तीन नंबर बस पड़ाव पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था है.
पुलिस अधीक्षक के प्रयास से कई अन्य स्थानों पर भी ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था शुरू है. शहर में गोला रोड, पुरानी बाजार, नारदीगंज रोड गढपर, विजय बाजार आदि स्थानों पर भी ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की आवश्यकता है. ताकि आये दिन लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाया जा सके.
जाम लगाने पर होगी कार्रवाई
जिले भर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पुलिसिंग व्यवस्था में भी बदलाव किया जा रहा है. सड़कों पर जाम लगा कर यातायात व्यवस्था को बाधित करनेवाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. इसकी शुरूआत पुलिस ने सोमवार को नवादा बाइपास बाबा ढाबा चौक के समीप एक व्यक्ति के लापता होने के बाद परिजनों व समर्थकों द्वारा लगाये गये जाम से की गयी है.
गौरतलब है कि आये दिन लोगों द्वारा किसी न किसी मुद्दे को लेकर शहर के चौक चौराहों व बाईपास के चौक को जाम कर दिया जाता है. इसके कारण एनएच 31 से गुजरने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement