28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठ खोजी कार्यक्रम में तेजी लाने का निर्देश

नवादा (सदर) : जिले भर में कुष्ठ उन्मूलन अभियान को लेकर 28 मार्च से 10 अप्रैल तक चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर बुधवार को केंद्रीय व राज्यस्तरीय दो सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान दो सदस्यीय टीम ने प्रचार प्रसार में कमी पर एतराज […]

नवादा (सदर) : जिले भर में कुष्ठ उन्मूलन अभियान को लेकर 28 मार्च से 10 अप्रैल तक चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा को लेकर बुधवार को केंद्रीय व राज्यस्तरीय दो सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान दो सदस्यीय टीम ने प्रचार प्रसार में कमी पर एतराज जताते हुए इसमें तेजी लाने तथा लोगों से सहयोग करने की अपील की.
भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर अनिल कुमार व कुष्ठ उन्मूलन अभियान के अपर निदेशक डाॅ विजय पांडेय ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक के किये गये कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में अधिकारियों ने पाया कि जिले भर में कुष्ठ खोजी कार्यक्रम के तहत प्रचार-प्रसार की कमी है. अभियान के दौरान न तो दीवार लेखन का कार्य किया गया है और ना ही पोस्टर बैनर से इसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलायी जा रही है. दो सदस्यीय टीम ने कहा कि इस अभियान की सफलता को लेकर हर किसी से सहयोग लेने की जरूरत है.
कार्यक्रम की सफलता के लिए जिले भर में 46 सौ कार्यकर्ताओं को लगाया गया है, जो जिले की लगभग 17 लाख लोगों के बीच पहुंच कर कुष्ठ रोग की जांच करेगी. उन्होंने बैठक में कहा कि कुष्ठ रोग दैविक प्रकोप नहीं बल्कि एक बीमारी है. इसे इलाज से ठीक किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पल्स पोलियो अभियान में लोगों का सहयोग मिला.
सुरक्षा चक्र टूटे नहीं, एक भी बच्चा छूटे नहीं जैसे नारों के साथ कुष्ठ खोजी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील लोगों से की गयी है. नवादा जिले में 28 मार्च से 10 अप्रैल तक चलने वाले कुष्ठ खोजी कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार की ओर से 18 लाख रुपये निर्गत किये गये है.
अभियान की सफलता को लेकर दो सदस्यीय टीम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से टीम की ओर से प्रतिदिन किये जानेवाले कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया. इस मौके पर सिविल सर्जन श्रीनाथ प्रसाद, डीआइओ, डीएमओ, कुष्ठ नियंत्रण के प्रभारी डाॅ उमेश चंद्र सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें