28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस्तावेज नवीसों की हड़ताल से ठप रहा निबंधन कार्य

नवादा (सदर) : निबंधन कार्यालय को ऑनलाइन किये जाने के विरोध में नवादा व रजौली के दस्तावेज नवीसों ने दो दिवसीय हड़ताल के क्रम में मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दिया. दस्तावेज नवीस संघ के सदस्य निबंधन कार्यालय के गेट पर ही धरना दिया. इसके कारण निबंधन कार्यालय में मकान व भूमि निबंधन से संबंधित […]

नवादा (सदर) : निबंधन कार्यालय को ऑनलाइन किये जाने के विरोध में नवादा व रजौली के दस्तावेज नवीसों ने दो दिवसीय हड़ताल के क्रम में मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दिया. दस्तावेज नवीस संघ के सदस्य निबंधन कार्यालय के गेट पर ही धरना दिया.
इसके कारण निबंधन कार्यालय में मकान व भूमि निबंधन से संबंधित कोई भी कार्य नहीं हुआ.
बिहार दस्तावेज नवीस महासंघ के आह्वान पर जिला शाखा नवादा के सदस्यों ने सचिव संतोष कुमार टनटन के नेतृत्व में सुबह से धरना दिया. दस्तावेज नवीस संघ के सदस्यों ने बताया कि अपनी लंबित मांगों को लेकर संघ के सदस्य आज से दो दिवसीय हड़ताल पर हैं. संघ के मांगों में दस्तावेज लेखक कल्याण कोश की स्थापना करने, दस्तावेज नवीस संघ शेड का निर्माण करने, पारिश्रमिक का पुन: निरीक्षण करने, प्रशिक्षुयों को दस्तावेज लेखक अनुज्ञप्ति प्रदान करने, साथ ही लाइसेंस नवीकरण की समय सीमा पांच वर्ष तक बढ़ाने की मांग शामिल हैं.
संघ के सदस्यों ने कहा कि ऑनलाइन निबंधन प्रणाली होने से दस्तावेज नवीस संघ के सदस्य बेरोजगार हो जायेंगे. ऐसे में उसके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. दस्तावेज नवीस संघ के सदस्यों ने धरना के दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
धरने में सचिव संतोष कुमार टनटन, अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद, संतोष कुमार सिन्हा, आनंदी प्रसाद सहित सभी दस्तावेज नवीस शामिल थे. दस्तावेजों के हड़ताल के कारण जिला निबंधन कार्यालय खुले रहे, लेकिन कोई कार्य नहीं हुआ. वितीय वर्ष के आखिरी दो दिनों में दस्तावेज संघ के हड़ताल पर चले जाने के कारण विभागीय राजस्व की आमदनी में कमी आयी है. नवादा की तरह रजौली में स्थित निबंधन कार्यालय में भी कोई काम नहीं हुआ. मांगों के समर्थन में सभी दस्तावेज नवीस हड़ताल पर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें