23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई पुलिसकर्मी घायल नगर पंचायत कार्यालय की खिड़की, कुरसी व एक कार क्षतिग्रस्त

वारिसलीगंज(नवादा) : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड परिसर में बुधवार को मुखिया सहित अन्य पदों के लिए हो रहे नामाकंन के दौरान पुलिस व लोगों में बक-झक हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि उपद्रवियों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिये. इससे पुलिस, प्रस्तावकों, प्रत्याशियों व नामांकन कार्य में लगे अफसरों को इधर-उधर भाग […]

वारिसलीगंज(नवादा) : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड परिसर में बुधवार को मुखिया सहित अन्य पदों के लिए हो रहे नामाकंन के दौरान पुलिस व लोगों में बक-झक हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि उपद्रवियों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिये. इससे पुलिस, प्रस्तावकों, प्रत्याशियों व नामांकन कार्य में लगे अफसरों को इधर-उधर भाग कर जान बचानी पड़ी. रोड़ेबाजी में कई पुलिसकर्मी घायल हो गये.

लगानी पड़ी धारा 144 : स्थिति बेकाबू होते देख बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभात केसरी ने प्रखंड परिसर व आसपास में धारा-144 लगाने की घोषणा कर दी. उन्होंने नामांकन कराने आये उम्मीदवारों व प्रस्तावकों को अविलंब प्रखंड परिसर से निकलने का आदेश दिया. इस कारण कुछ समय के लिए नामांकन बाधित रहा.
शौचालय में छिपे पुलिसवाले : उपद्रव के दौरान पुलिसवालों को शौचालय में छिप कर जान बचानी पड़ी. उपद्रवियों ने नगर पंचायत कार्यालय की खिड़की, कुरसी व एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. बीडीओ ने बताया कि सूझ-बूझ दिखा कर उपद्रवियों को शांत कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें