Advertisement
होली में हुड़दंग किया, तो खैर नहीं : एसपी
प्रतिबंध. अश्लील गीत बजानेवालों पर होगी कार्रवाई, प्रशास ने की पुख्ता तैयारी 191 स्थानों पर की गयी है सशस्त्र बलों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती नवादा (सदर) : सरकार के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन इस बार होली में काफी सख्त नजर आ रहा है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के साथ ही शराबियों […]
प्रतिबंध. अश्लील गीत बजानेवालों पर होगी कार्रवाई, प्रशास ने की पुख्ता तैयारी
191 स्थानों पर की गयी है सशस्त्र बलों के साथ दंडाधिकारियों की तैनाती
नवादा (सदर) : सरकार के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन इस बार होली में काफी सख्त नजर आ रहा है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के साथ ही शराबियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. होली में शराब पीकर हुड़दंग करनेवालों, हंगामा करनेवालों, मारपीटकर वालों व जबरदस्ती रंग-गुलाल लगानेवालों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के मूड में है. डीजे की धून पर मस्ती करें.
लेकिन, संभल कर डीजे की धून से किसी को परेशानी, अश्लील गीत का प्रसारण करनेवालों के खिलाफ भी पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुकी है. ऐसे तो पूरे जिले भर में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों में 191 स्थानों पर सशस्त्र बलों के साथ दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. किसी भी घटना की खबर पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में अधिकारी मौजूद रहेंगे.
किसी भी घटना की सूचना 06324-212261 पर दी जा सकती है. जिले में कई स्थानों पर दंडाधिकारी की तैनाती के बाद भी नगर थाने की पुलिस पेट्रोलिंग टीम शहर में घूमते नजर आयेंगी. नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि होली के दौरान विशेष तौर पर शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ सख्ती की जायेगी. ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि रंगों के त्योहार को बदरंग ना करें. शांति से परिवार के साथ होली मनायें. जबरदस्ती किसी पर ना रंग डालें और न ही गुलाल लगाये. इधर, एसपी विकास वर्मन ने कहा है कि रंगों का त्योहार शांति पूर्वक मनाने को लेकर सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. पुलिस वैसे लोगों पर सख्ती करेगी जिनसे दूसरे लोगों को परेशानी है. उन्होंने कहा कि होली के दौरान जिले भर में ड्यूटी में लापरवाही बरतनेवाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जायेगी. होली के दौरान ड्राई डे के बाद भी चोरी छिपे शराब बेचने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी.
गाड़ियों व ट्रेनों पर न फेंकें रंग व कीचड़
पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने रंगो के त्योहार को बदरंग नहीं करने की अपील जिले के नागरिकों से की है. सड़कों पर चल रहे वाहन व ट्रेनों पर कीचड़ व रंग न फेंकने की अपील की है. एसपी ने कहा है कि ट्रेनों व वाहनों में फेंका गया कीचड़ यात्रियों के लिए अहितकर हो सकता है. किसी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है. उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार होली परिवार व समाज के बीच मनाये और इसे और भी रंगीन बनाये ताकि आनेवाले दिनों में लोग याद रखें.
एसपी ने कहा कि होली के दौरान अश्लील गीत बजा कर लोगों को शर्मसार नहीं करें, उन्होंने कहा कि होली के दौरान ऐसे अश्लील गाने बजानेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही साउंड सिस्टम को जब्त करने का भी आदेश दिया गया है. मटका फोड़ कार्यक्रम के दौरान भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसका भी ख्याल रखने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement