29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशीचक में उम्मीदवारों की संख्या तीन सौ से पार

मुखिया की सात सीटों के लिए 80 नामांकन हो चुके हैं दाखिल काशीचक : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की संख्या तीन सौ के पार हो चुकी है़ काशीचक प्रखंड में मुखिया पद के सात पंचायत से सात उम्मीदवार जीत कर पद पर काबिज होंगे. लेकिन इन सात पदों के विरुद्ध 80 उम्मीदवारों ने […]

मुखिया की सात सीटों के लिए 80 नामांकन हो चुके हैं दाखिल
काशीचक : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की संख्या तीन सौ के पार हो चुकी है़ काशीचक प्रखंड में मुखिया पद के सात पंचायत से सात उम्मीदवार जीत कर पद पर काबिज होंगे. लेकिन इन सात पदों के विरुद्ध 80 उम्मीदवारों ने मुखिया पर के लिए अब उम्मीदवारी भर चुके है़
सरपंच के भी सात पद हैं. इसके विरुद्ध में 21 उम्मीदवारों ने परचे दाखिल कर चुके हैं. पंचायत समिति के लिए 10 सीट हैं, जिसके विरुद्ध अब तक 46 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल करा चुके है़ जानकारी के अनुसार, एक दिन और परचा दाखिल किया जायेगा.
इसमें उम्मीदवारों की संख्या चार सौ से अधिक होने की संभावना व्यक्त की जा रही है़ हालांकि इस साल के चुनाव में कितने पंचायत की सीटें आरक्षित हो चुकी है, फिर भी आरक्षित कोटे के उम्मीदवार भी मौका का लाभ लेकर अपने भाग्य को आजमाने में कोई कसर छोड़ना नहीं चाह रहे है़
कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को मुखिया पद के लिए 29, सरपंच के लिए छह, पंचायत समिति के लिए 23, वार्ड के लिए 45, पंच के लिए 10 लोगों ने नामांकन के परचे दाखिल किये. नामांकण भरने वालों में बेलड़ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सह राजद प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव की पत्नी रीता देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया. रेवरा पंचायत से मुखिया पद के लिए शंकर कुमार ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें