Advertisement
झोलाछाप डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
सोमवार को डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा अधिकािरयों के साथ बैठक कर की़ इस दौरान झोलाझोप चिकित्सकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश अधिकािरयों को दिया़ नवादा कार्यालय : जिले के सभी अस्पतालों में हर हाल में बायोमीटरिक उपस्थिति सुनिश्चित करवायें. ये बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य […]
सोमवार को डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा अधिकािरयों के साथ बैठक कर की़ इस दौरान झोलाझोप चिकित्सकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश अधिकािरयों को दिया़
नवादा कार्यालय : जिले के सभी अस्पतालों में हर हाल में बायोमीटरिक उपस्थिति सुनिश्चित करवायें. ये बातें जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में कहीं.
उन्होंने कहा कि एंबुलेंस सेवा की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए एक नोडल ऑफिसर बनाये. डीएम ने एंबुलेंस सेवा के कम उपयोग पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका उपयोग कर सकें. गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण में खराब प्रदर्शन करनेवाले प्रखंडों वारिसलीगंज, नरहट, काशीचक, रोह आदि के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण का निर्देश डीएम ने दिया.
उन्होंने कहा कि काम नहीं करनेवाली आशा पर कार्रवाई की अनुशंसा करें. डीएम ने सभी स्वास्थ्य प्रबंधकों को निर्देश दिया कि आशा के कार्यों का मूल्यांकन कर उसका विस्तृत प्रतिवेदन जिला मुख्यालय में उपलब्ध करायें. डीएम ने सरकारी अस्पतालों में मात्र 34 प्रतिशत प्रसव पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि संबंधित प्रभारी चिकित्सा प्रभारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले में जितने भी झोला छाप डॉक्टर हैं, उनकी सूची बनाकर जिला गोपनीय शाखा को उपलब्ध करायें ताकि ऐसे लोगों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके.
जननी बाल सुरक्षा योजना की समीक्षा के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि होली के पहले कैंप लगाकर सभी बैकलॉग का भुगतान करें. इसके अतिरिक्त बीसीजी, खसरा, जेइइ आदि नियमित प्रतिरक्षण कार्यक्रम की समीक्षा डीएम ने की. बैठक में सिविल सर्जन श्रीनाथ, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अषोक कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement