28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान से उड़ायी हजारों की संपत्ति

जिले में हत्या, लूट, डकैती की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत कायम हो गया है. लगातार चार दिन से अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शनिवार की रात फिर अपराधियों ने तिलकुल दुकान से हजारों रुपये की संपत्ति उड़ा ले गये. नवादा (सदर) : जिले में बढ़ते […]

जिले में हत्या, लूट, डकैती की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत कायम हो गया है. लगातार चार दिन से अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती देते हुए घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. शनिवार की रात फिर अपराधियों ने तिलकुल दुकान से हजारों रुपये की संपत्ति उड़ा ले गये.

नवादा (सदर) : जिले में बढ़ते अपराध के ग्राफ पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. अकबरपुर थाना क्षेत्र के कझिया गांव में दबंगों द्वारा 115 गरीब परिवारों की झोंपड़ियों को जलाने का मामला काफी परेशानी का सबब बना है. इस मामले में पुलिस ने कोई विशेष कार्रवाई नहीं कर पायी है.

इसके कारण पीड़ित परिवारों में पुलिस के प्रति भी काफी नाराजगी देखी जा रही है. बुधवार की शाम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव में विद्युत कर्मी की हत्या के मामले में भी पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग पायी है. इस घटना के बाद अपराधियों ने गुटका मांगने के सवाल पर शोभिया के प्रांगण में एक युवक की हत्या व डेढ़ दर्जन दुकानों को जलाने का मामला भी पुलिस के लिए चुनौती बनी है. नगर थाना क्षेत्र के गोनावां के समीप एमवीआइ के आवास के पास खड़ी सरकारी वाहन को जलाने की घटना हो या फिर रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर डकैती का मामला, पुलिस को ऐसी सभी घटनाओं को चुनौती के रूप में देखना होगा तभी जाकर अपराध की घटनाओं पर अंकुश लग पायेगा.

बीते चार दिनों से लगातार आपराधिक वारदात के क्रम में अपराधियों ने शनिवार की रात सब्जी बाजार स्थित राम बरण यादव के तिलकुट दुकान का छप्पर काट कर हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. राम बरण यादव के दुकान में चोरों ने यह तीसरी बार घटना को अंजाम दिया है. शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर आम जनों के साथ-साथ व्यवसायियों ने भी चिंता जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें