30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद चापाकलों को अविलंब करायें मरम्मत

नवादा कार्यालय : गरमी के मौसम को देखते हुए अभी से तैयारियां शुरू कर दें, ताकि जिले के लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. उक्त बातें डीएम मनोज कुमार ने जिले के सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि बंद पड़े चापाकलों […]

नवादा कार्यालय : गरमी के मौसम को देखते हुए अभी से तैयारियां शुरू कर दें, ताकि जिले के लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. उक्त बातें डीएम मनोज कुमार ने जिले के सभी तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि बंद पड़े चापाकलों को चिह्नित कर अविलंब उसकी मरम्मत कर दें .साथ ही मेसकौर प्रखंड में पेयजल की समस्या की स्थायी हल निकालें. उन्होंने मुख्यमंत्री सेतु योजना अंन्तगत जिले में बनने वाले पुलों के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.
डीएम ने पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को नवादा कलाली रोड में खुरी नदी पर बननेवाले पुल की धीमी प्रगति को लेकर फटकार भी लगायी तथा कहा कि मैं स्वयं जाकर इसके कार्य का अवलोकन करूंगा. फुलवरिया जलाशय के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि अगले सीजन के पहले नहरों को दुरुस्त करवा लें, ताकि अंतिम टेल तक जलाशय का पानी पहुंचाया जा सके.
उन्होंने भवन निर्माण, पथ निर्माण विभाग, नलकूप, लघु सिंचाई, ग्रामीण कार्य विभाग आदि द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की तथा निर्देश दिया कि जो-जो योजनाओं को मार्च-अप्रैल तक पूरी कर लेने का लक्ष्य है, उसे हर हाल में ससमय पूरा करें.
पंचायत चुनाव का बहाना नहीं चलेगा. बैठक में उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, डायरेक्टर डीआरडीए कृष्ण मुरारी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम व फुलवरिया जलाशय के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें