22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंधक बना कर लाखों की डकैती

दुस्साहस. गोनावां में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के घर चड्डी गैंग ने मचाया तांडव शुक्रवार की रात चड्डी गैंग ने गोनावां गांव में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के घर धावा बोला. हथियार के बल पर डकैतों ने आठ लाख रुपये के जेवरात सहित 10 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गये. नवादा (सदर) : नगर थाना क्षेत्र के […]

दुस्साहस. गोनावां में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के घर चड्डी गैंग ने मचाया तांडव
शुक्रवार की रात चड्डी गैंग ने गोनावां गांव में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के घर धावा बोला. हथियार के बल पर डकैतों ने आठ लाख रुपये के जेवरात सहित 10 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गये.
नवादा (सदर) : नगर थाना क्षेत्र के गोनावां गांव में शुक्रवार की रात डेढ‍ दर्जन से अधिक चड्डी गैंग के सदस्यों ने पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी रामाधीन सिंह के घर डेढ़ घंटे तक तांडव मचाते हुए डकैती की घटना को अंजाम दिया.
पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त रामाधीन सिंह के घर डेढ़ दर्जन से अधिक की संख्या में चड्डी गैंग के डकैतों ने प्रवेश कर रात एक बजे घटना को अंजाम दिया. छत के रास्ते घर में घुसे डकैतों के एक हाथ में पिस्टल व दूसरे हाथ में डंडे था. कपड़े के नाम पर सभी डकैत सिर्फ गंजी व चड्डी पहने हुए थे. रामाधीन सिंह के पुत्र सुधीर कुमार ने बताया कि घर में प्रवेश करते हुए डकैतों ने सभी को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया तथा मेरे ही घर के कपड़ों से अपना चेहरा ढ़क लिया. हाथों में रहे हथियार के बल पर डकैतों ने आलमीरा तोड़ कर उसमें रखे 13 भर सोना का जेवरात, 18 चांदी के सिक्के, चांदी के कटोरा के साथ ही कई वेशकीमती कपड़े भी लूट कर अपने साथ ले गये.
घटना का विरोध करने पर डकैतों ने मैट्रिक का परीक्षार्थी रोहित कुमार के साथ मारपीट की. रामाधीन सिंह की वर्दी देख कर सारे डकैत उन्हें पुलिस समझ कर गाली ग्लौज करते हुए उनके दोनों हाथ बांध दिये. पीड़ित परिजनों ने बताया कि डकैतों की भाषा दूसरे क्षेत्र की लग रही थी. घर से जाते-जाते डकैतों ने छोटी बच्ची के कान व नाक में रहे सोने के जेवरात को भी खुलवा लिया. घर के सभी सदस्यों का मोबाइल भी छीन कर अपने साथ ले गया.
लगभग डेढ़ घंटे तक तांडव मचाने के उपरांत डकैत बगल में अधिवक्ता सुनीता कुमारी के घर पर भी हथियार के बल पर धावा बोलने का प्रयास किया. परंतु घर का दरवाजा नहीं खुलने के कारण घटना को अंजाम नहीं दे सके. अधिवक्ता द्वारा नगर थाने को फोन पर रात में ही सूचना दी गयी, तो पेट्रोलिंग पार्टी घटना स्थल पर पहुंची. परंतु डकैतों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका. डकैतों द्वारा मारपीट की घटना में जख्मी हुए रोहित को पुलिसवालों ने ही सदर अस्पताल में इलाज कराया. इस संबंध में सुधीर कुमार ने नगर थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.
पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन शनिवार की दोपहर स्थल का मुआयना किया तथा इस घटना में नट व गुलगुलिया के शामिल होने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ऐसे गिरोह की तलाश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें