नवादा नगर : निगरानी विभाग की टीम ने शनिवार को एक शिक्षक से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते नवादा व अकबरपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) अनिल कुमार शर्मा को रंगेहाथों गिरफ्तार किया. बीइओ पर अकबरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चंडीपुर के प्रभारी प्रधान शिक्षक आशिक बारी से वेतन चालू किये जाने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है. पता चला है कि शिक्षक आशिक बारी के स्कूल में 2 एसीआर भवन का निर्माण कार्य अधूरा था.
इसको लेकर दो माह पहले बीइओ द्वारा उनके वेतन की निकासी पर रोक लगा दी गयी. भवन निर्माण का काम पूरा होने के बाद शिक्षक ने वेतन चालू करने के लिए आवेदन दिया, तो आरोप है कि बीइओ द्वारा नाजायज राशि दिये जाने की मांग की गयी, जो लगातार जारी रही.
इससे तंग आकर उक्त शिक्षक ने मामले की जानकारी निगरानी विभाग को दी. निगरानी के प्लान के मुताबिक, शिक्षक ने बीइओ से पैसे देकर काम करवाने की बात पक्की की. इसके बाद बीइओ ने शनिवार को परीक्षा ड्यूटी के दौरान राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में पांच हजार रुपये लेकर शिक्षक को बुलाया. वहां शिक्षक ने बीइओ को रुपये दिये, तो उसी समय निगरानी के अधिकारियों ने बीइओ को रंगेहाथों पकड़ लिया.