Advertisement
टैक्स जमा नहीं करनेवाले व्यवसायियों की सूची तैयार
विशेष अभियान चला कर टैक्स वसूलेगा सेल्स टैक्स विभाग जिले के डेढ सौ से अधिक व्यवसायियों के खिलाफ नोटिस जारी करने की तैयारी नवादा (सदर) : वित्तीय वर्ष 2015-16 की समाप्ति के महज कुछ दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में अब तक टैक्स चुकता नहीं करनेवाले व्यवसायियों के खिलाफ सेल्स टैक्स विभाग अभियान चला […]
विशेष अभियान चला कर टैक्स वसूलेगा सेल्स टैक्स विभाग
जिले के डेढ सौ से अधिक व्यवसायियों के खिलाफ नोटिस जारी करने की तैयारी
नवादा (सदर) : वित्तीय वर्ष 2015-16 की समाप्ति के महज कुछ दिन शेष रह गये हैं. ऐसे में अब तक टैक्स चुकता नहीं करनेवाले व्यवसायियों के खिलाफ सेल्स टैक्स विभाग अभियान चला कर कार्रवाई करेगी.
प्रथम चरण में विभाग की ओर से जिले भर के डेढ सौ से अधिक वैसे व्यवसायियों को चिह्नित कर नोटिस भेजने का काम शुरू कर दिया है, जो बिक्री के अनुसार टैक्स का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. इस दायरे में सर्राफा व्यवसायी के साथ कई कपड़ा व्यवसायी भी इस सूची में शामिल हैं. विभाग की ओर से जिले के सर्राफा व्यवसायी व कपड़ा व्यवसायियों की सूची तैयार कर ली गयी है. जल्द ही टैक्स चोरी करनेवाले व्यवसायियों से जुर्माना सहित टैक्स की राशि वसूल की जायेगी. गौरतलब हो कि वित्तीय वर्षकी समाप्ति के बाद भी सेल्स टैक्स विभाग अपने लक्ष्य के अनुरूप 70 प्रतिशत भी राजस्व की वसूली नहीं कर पायी है.
ऐसे में विभाग के सारे अधिकारी व कर्मचारी एक महीने के भीतर अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए पहली मार्च से ही अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से कमर कस लिये हैं. विभाग के इस कार्रवाई से टैक्स चोरी करने वाले दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति मच गयी है. सरकार द्वारा कपड़ों पर लगाये गये टैक्स के अनुरूप टैक्स की वसूली नहीं होने से लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पा रही है.
सेलटैक्स विभाग ईंट भट्ठेदारों के खिलाफ भी नोटिस जारी की है. 10 मार्च तक बकाये टैक्स का भुगतान नहीं करनेवाले ईंट भट्ठेदारों के खिलाफ भी सेल्स टैक्स अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जायेगी. विभाग की ओर से इस दिशा में लगातार छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement