Advertisement
पल-पल की जानकारी लेते रहे आलाधिकारी
पुलिस के अधिकारियों को ग्रामीणों व परिजनों के विरोध की थी आशंका किसी भी स्थिति से निबटने के लिए किया गया था व्यापक इंतजाम नवादा सदर : नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपित विधायक राजबल्लभ प्रसाद के पथरा इंग्लिश स्थित आवासी कार्यालय में कुर्की जप्ती की कार्रवाई की. हाइप्रोफाइल मामले […]
पुलिस के अधिकारियों को ग्रामीणों व परिजनों के विरोध की थी आशंका
किसी भी स्थिति से निबटने के लिए किया गया था व्यापक इंतजाम
नवादा सदर : नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे आरोपित विधायक राजबल्लभ प्रसाद के पथरा इंग्लिश स्थित आवासी कार्यालय में कुर्की जप्ती की कार्रवाई की. हाइप्रोफाइल मामले में गिरफ्तारी नहीं होने पर रविवार को कुर्की जप्ती की कार्रवाई के दौरान मगध रेंज के डीआइजी, नवादा व नालंदा के पुलिस अधीक्षक पूरे दिन नवादा परिसदन में जमे रहे.
कुर्की जप्ती की शुरुआत से देर शाम तक होनेवाली पल-पल की जानकारी मोबाइल के माध्यम से पुलिस के वरीय अधिकारी लेते रहे. पुलिस के अधिकारियों को आशंका थी कि कुर्की जप्ती के दौरान ग्रामीणों व परिजनों द्वारा काफी विरोध किया जायेगा. ऐसी स्थिति से निबटने के लिए पुलिस द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया था. किसी भी स्थिति से निबटने की जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाअधिकारी पथरा इंग्लिश कूच कर जाते. सेंट्रल रेंज के डीआइजी शालीन भी पटना से ही कुर्की जप्ती की कार्रवाई पर पूरी तरह नजर बनाये हुए थे.
शनिवार को कुर्की जप्ती आदेश निकलने के बाद ही प्रदेश का पुलिस महकमा विधायक राजबल्लभ प्रसाद के घरों को कुर्क करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बलों को बिहारशरीफ भेज दिया था. पल-पल होनेवाली घटनाओं की जानकारी राज्य के वरीय पुलिस अधिकारियों को भी दी जा रही थी. बताया जाता है कि पहले दिन पुलिस द्वारा आवासीय कार्यालय में कुर्की जप्ती की गयी. अत्यधिक सामग्री होने के कारण पुलिस अगले दिन पैतृक घर व अन्य पहाड़ खनन से संबंधित मशीनों को भी जप्त करने की कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement