Advertisement
विधायक के वकीलों ने भी रखा अपना पक्ष
नवादा (सदर).रविवार को नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद के आवास पर होनेवाली कुर्की जप्ती की कार्रवाई से पहले उनके अधिवक्ताओं ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी बातें रखीं. अधिवक्ताओं ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत से संबंधित याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है. जब तक अग्रिम जमानत के लिए सुनवाई न हो […]
नवादा (सदर).रविवार को नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद के आवास पर होनेवाली कुर्की जप्ती की कार्रवाई से पहले उनके अधिवक्ताओं ने पुलिस अधिकारियों के समक्ष अपनी बातें रखीं. अधिवक्ताओं ने कहा कि पटना उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत से संबंधित याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है.
जब तक अग्रिम जमानत के लिए सुनवाई न हो जाये तब तक कुर्की जप्ती की कार्रवाई न की जाये. इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों ने अधिवक्ताओं को आश्वस्थ किया की पुलिस कोई भी कार्रवाई अपने मन से नहीं कर रही है. न्यायालय के आदेश पर ही कुर्की जप्ती की कार्रवाई की जा रही है. न्यायालय के आदेश पर ही रोक लगाया जा सकता है. पुलिस को अपनी बातें रखने वालों में अधिवक्ता गोपाल बोहरा, संजय कुमार सहित चार अधिवक्ता शामिल थे.
कुर्की जप्ती के लिए पुलिस लायी थी तीन अर्थमूवर व दो ट्रक
नवादा सदर. दुष्कर्म के आरोपी बने विधायक राजबल्लभ प्रसाद के खिलाफ न्यायालय द्वारा निकाले गये कुर्की जप्ती वारंट आदेश के बाद नालंदा पुलिस कुर्क किये गये सामान को जप्त करने के लिए तीन अर्थमूवर व दो ट्रक अपने साथ लेकर आयी थी.
दो ट्रकों में सामान भरने के बाद फिर से पुलिस द्वारा एक और ट्रक को मंगाया गया. कुर्की जप्ती की कार्रवाई को सफल अंजाम देने के लिए नालंदा पुलिस अर्थमूवर व ट्रक के साथ-साथ 20 एसपीओ जवान व 20 की संख्या में मजदूरों को भी अपने साथ लेकर आयी थी. एसडीपीओ सौफुर्रहमान ने बताया कि जरूरत पड़ने पर और भी आवश्यक सामान को मंगाने से पीछे नहीं हटा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement