Advertisement
जहर देकर बत्तकों को मार डाला, लाखों का नुकसान
सिरदला : प्रखंड की अब्दुल पंचायत के हथमरवा गांव निवासी पिंटू कुमार के बतक फार्म के पानी में जहर मिला कर बत्तकों को मार दिया गया है. बत्तक फार्म चलानेवाले पिंटू कुमार ने बताया कि तीन महीने पहले लाखों की लागत से बनारस से बत्तक के चूजों को लाये थे. सौ रुपये पिस की दर […]
सिरदला : प्रखंड की अब्दुल पंचायत के हथमरवा गांव निवासी पिंटू कुमार के बतक फार्म के पानी में जहर मिला कर बत्तकों को मार दिया गया है. बत्तक फार्म चलानेवाले पिंटू कुमार ने बताया कि तीन महीने पहले लाखों की लागत से बनारस से बत्तक के चूजों को लाये थे.
सौ रुपये पिस की दर से एक हजार चूजों को फार्म में रख कर पाला जा रहा था. कुछ बत्तकों ने तो पिछले सप्ताह अंडे भी देना शुरू कर दी थी. बत्तक को पालने के लिये फार्म के बगल में ही एक तालाब का निर्माण कराया गया था. ताकि बत्तकों को पीने के पानी तथा आनेवाली भीषण गरमी से निजात मिल सके.
तालाब में असामाजिक तत्वों द्वारा जहर मिला दिया गया. रविवार की सुबह जहर मिला पानी पीते ही सारे बत्तखों की जीवन लीला समाप्त हो गयी. संबंधित क्षेत्र के मुखिया अभय कुमार ने बताया की बत्तखों के मरने से चार से पांच लाख का नुकसान हुआ है. ऐसी घिनौनी हरकत करनेवालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन को फोन पर इसकी सूचना देते हुए फार्म चलानेवाले ने मुआवजा देने की भी मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement