23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस चालकों की हड़ताल से बढ़ी परेशानी

काशीचक : बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रखंड के 102 एंबुलेंस चालक हड़ताल पर चले गये है़ इससे प्रखंड क्षेत्र के रोगियों, प्रसूता व बुजूर्ग रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ जानकारी के अनुसार, सरकार विरोधी नीतियों व पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर […]

काशीचक : बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रखंड के 102 एंबुलेंस चालक हड़ताल पर चले गये है़ इससे प्रखंड क्षेत्र के रोगियों, प्रसूता व बुजूर्ग रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़
जानकारी के अनुसार, सरकार विरोधी नीतियों व पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की गयी है़
काशीचक पीएचसी में कार्यरत 102 चालक विभूति कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा निजी कंपनी के हाथों 102 को सौंपने के सरकारी आदेश बिल्कुल गलत व पूर्व से कार्यरत चालकों के लिए वादा खिलाफी है़ श्रम सम्मेलन के अनुशंसा के आलोक में न्यूनतम वेतन देने, 102 चालकों को सरकारी सेवक घोषित करने, कम से कम 15000 मानदेय देने आदि की मांग को लेकर चालकों द्वारा अनिश्चिकालीन हड़ताल शुरू की गयी है़ गौरतलब है कि दो शिफटों में कार्य को स्थानीय पीएचसी में चार चालक विभूति कुमार, रंजीत कुमार, रवि भूषण व प्रभात कार्यरत थे.
लेकिन संघ के आह्वान पर हड़ताल पर है़ इन चालकों के हड़ताल पर चले जाने से क्षेत्र के रोगियों के सामने परेशानी हो गयी है़ अस्पताल परिसर पहुंची विरनांवा की सावित्री देवी ने बताया कि एंबुलेंस सेवा बंद रहने की जानकारी मिली. इससे निराश होकर भाड़े के टेंपो से अस्पताल आयी. प्रसूता का प्रसव उपरांत फिर घर जाने में परेशानी होगी़ 102 सेवा रहने से फ्री में काम हो जाता. लेकिन अब दो तीन सौ रुपये भाड़े में ही खर्च हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें