13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4.16 लाख बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य

नवादा (नगर) : पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने दो बुंद दवा पिला कर किया. रसूल नगर मुहल्ले के आंगनबाड़ी केंद्र से अभियान की शुरुआत की गयी. सीएस ने कहा कि पोलियो की दो बुंद दवा बच्चों को जीवन भर पोलियो से लड़ने की ताकत देती है. पोलियो […]

नवादा (नगर) : पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रसाद ने दो बुंद दवा पिला कर किया. रसूल नगर मुहल्ले के आंगनबाड़ी केंद्र से अभियान की शुरुआत की गयी. सीएस ने कहा कि पोलियो की दो बुंद दवा बच्चों को जीवन भर पोलियो से लड़ने की ताकत देती है. पोलियो के वायरस को हराने के लिए एक भी बच्चा दवा पीने से छूटना नहीं चाहिए. उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों से इस अभियान में विशेष रूप से भागीदारी करने को कहा.

कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि 21 से 25 फरवरी तक चलनेवाले पल्स पोलियो अभियान के तहत चार लाख 16 हजार बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलायी जायेगी. शून्य से पांच साल तक के बच्चों को यह दवा घर-घर जाकर पिलायी जायेगी. इसके अलावे सभी चौक-चौराहों व सर्वजनिक स्थानों पर पोलियोरोधी दवा पिलाने के लिए कर्मचारियों को लगाया गया है.

तीन लाख 84 हजार 200 घरों में डोर-टू-डोर जाकर 911 टीम पूरे जिले में पोलियोरोधी दवा पिलायेगी. उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में 118 ट्रांजिट टीम, 25 मोबाइल टीम, 13 वनमैन टीम, 314 सुपरवाइजर बनाये गये हैं.

सभी दवा पिलानेवाले कर्मचारी दवा को उपलब्ध करा सके. इसके लिए 13 डीपो व 67 सब डीपो बनाये गये हैं. अभियान की शुरुआत के समय डॉ जगदीश शर्मा, सदर प्रखंड पीएचसी प्रभारी डॉ अशोक प्रसाद, डीपीएम डॉ एसकेपी चक्रवर्ती, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ देवाशीष मजुमदार, यूनिसेफ के सोशल मोबलाइजेशन कॉडिनेटर अभिमन्यू कुमार, सदर प्रखंड सीडीपीओ सहित कई अल्पसंख्यक समाज के स्थानीय लोग मौजूद थे.

मनमाना रूम किराये से उड़े होश

इंटर के परीक्षार्थी रहने के लिए शहर में ढूंढ रहे ठिकाना

इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होने जा रही है. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त हो, इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. कदाचार रोकने के लिए कई उपाय किये गये हैं. लेकिन कई विद्यालयों का परीक्षा केंद्र काफी दूर होने से अभी से छात्र-छात्रायों के साथ उनके अभिभावक भी चिंतित हैं.

खास कर छात्राएं व उनके अभिभावक. सहूलियत के लिए परीक्षा केंद्रों के पास ही आवास की खोज में पहुंचने लगे हैं. परीक्षार्थियों की मजबूरी का फायदा उठाने में परीक्षा केंद्रों के आसपास के लोग भी जुटे हुए हैं. 10 से 12 दिनों की परीक्षा के लिए एक हजार से पांच हजार रुपये तक का मनमाना रूम किराया लिया जा रहा है. इससे आर्थिक से कमजोर छात्र-छात्राएं खासे चिंतित हैं.

नवादा (नगर) : इंटर की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों व उनके अभिभावक परीक्षा स्थल तक समय पर पहुंचने की तैयारी में जुट गये है. परीक्षा स्थल तक परीक्षार्थी नियमित रूप से समय पर पहुंचे इसके लिए कई परीक्षार्थियों द्वारा भाड़े पर गाड़ी रिजर्व किया जा रहा है.

वहीं, कई परीक्षार्थियों के अभिभावक परीक्षा स्थल के पास ही अस्थायी तौर से डेरा लेकर रहने की योजना बना रहे हैं. इसके लिए छात्र से ज्यादा छात्राएं व उनके अभिभावन परेशान हैं. परीक्षा केंद्र के पास डेरा खोजने पहुंचे रहे विद्यार्थी व उनके अभिभावकों के किराया सुना उड़ जा रहे हैं. 10 से 15 दिनों के लिए एक कमरे का किराया पांच हजार तक मांगी जा रही है.

अलग-अलग विषयों के इंटर की परीक्षा पांच मार्च तक होनी है.

इसके लिए परीक्षार्थी व अभिभावक अभी से ही व्यवस्था में जुट गये हैं. जिला मुख्यालय के अलावा वारिसलीगंज व रजौली में परीक्षा केंद्र बनाये गये है. रजौली अनुमंडल के छात्राओं का सेंटर उसी अनुमंडल क्षेत्र में रखा गया है. साथ ही दूसरे अनुमंडल के विद्यार्थियों का भी सेंटर अन्य अनुमंडलों में बनाया गया है. परीक्षा के लिए सभी प्रखंडों के स्कूलों व कॉलेजों के विद्यार्थियों को एक जगह से दूसरे जगह आना-जाना पड़ेगा. इसके लिए गाड़ी रिजर्व करने तथा डेरा ढूंढ़ने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

40 से 50 किलोमीटर की दूरी करनी पड़ेगी तय : कई विद्यालयों का परीक्षा केंद्र 40 से 50 किलोमीटर दूर बना दिया गया है.

इससे परीक्षार्थियों के साथ ही उनके अभिभावकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. रजौली अनुमंडल में पड़नेवाले रोह प्रखंड के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के लड़कियों का सेंटर रजौली में बनाया गया है. जबकि, रोह से नवादा पहुंचने में 15 से 20 किलोमीटर पड़ता है.

जबकि, रजौली पहुंचने में इन्हीं विद्यार्थियों को 45 से 50 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ेगा. रोह प्रखंड के इंटर विद्यालय सिउर, इंटर विद्यालय ओहारी, इंटर विद्यालय रोह का परीक्षा केंद्र प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय रजौली में बना है. इसी प्रकार कई अन्य सुदूर प्रखंड का सेंटर भी जिला मुख्यालय के बजाय दूसरे जगह बनाया गया है. इससे भी अभिभावकों को परेशानी हो रही है.

मजबूरी का उठा रहे फायदा : खास कर लड़कियों को परीक्षा दिलाने के लिए परीक्षा केंद्र के पास ही डेरा ढूंढ़ना सबसे बेहतर विकल्प है. लेकिन, परीक्षार्थियों की मजबूरी का फायदा उठाने में लोग पीछे नहीं हट रहे है.

10 से 12 दिनों की परीक्षा के लिए एक हजार से पांच हजार रुपये तक का किराया लिया जा रहा है. लड़कियों को प्रतिदिन अपने घरों से आकर परीक्षा देना संभव नहीं हो पाता है. इस कारण मजबूरी का फायदा भी कई लोग उठा रहे हैं. कई परीक्षार्थी अपने परिवार के सदस्य या मित्र के डेरा में भी परीक्षा के लिए पनाह लेने की योजना बना रहे है. शुक्रवार को नवीन नगर इलाके में कई अभिभावकों को डेरा ढूंढ़ते देखे गये.

गाड़ियों की बुकिंग भी हो रही महंगी : परीक्षा अवधि में एक साथ गाड़ी बुक कर परीक्षा देने के लिए आने की व्यवस्था कई विद्यार्थियों द्वारा की जा रही है. पूरे परीक्षा अवधि के लिए वाहन को रिजर्व कर 10 या 12 दिनों की परीक्षा के लिए गाड़ी बुक की जा रही है. विशेष कर कोचिंग व ट्यूशन सेंटरों में पढ़नेवाले विद्यार्थी ग्रुप बनाकर गाड़ी रिजर्व कर रहे हैं. गाड़ी मालिकों द्वारा मनमाने दर पर गाड़ियों की बुकिंग परीक्षा के लिए की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें