36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरस्वती पूजा में असामाजिक तत्वों पर रहेंगी कड़ी निगाहें

नवादा कार्यालय : सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने व विधि व्यवस्था संधारित कराने को लेकर डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास वर्मन ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर 336 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. डीएम ने निर्देश दिया है कि सभी प्रतिनियुक्त […]

नवादा कार्यालय : सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने व विधि व्यवस्था संधारित कराने को लेकर डीएम मनोज कुमार व एसपी विकास वर्मन ने अपने संयुक्त आदेश के तहत जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर 336 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है.
डीएम ने निर्देश दिया है कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी 12 फरवरी को पूर्वाह्न में अपने प्रतिनियुक्ति स्थान पर ससमय पहुंच जायेंगे, इसकी सूचना अपने संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भेज देंगे. उन्होंने दोनों अनुमंडलों के अनुमंडल दंडाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से पूरे त्योहार के दौरान सक्रिय रहकर स्थिति पर पैनी नजर बनाये रखेंगे, विशेष कर असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलानेवालों पर कड़ी नजर रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर धारा 505 (2) भारतीय दंड विधान के तहत गिरफ्तार भी कर सकते हैं. समाहरणालय में 24 घंटे काम करनेवाली जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. इसके वरीय प्रभारी अपर समाहर्त्ता महर्षि राम बनाये गये हैं.
तीन पालियों में प्रति पाली दो-दो दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी कुल 24 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए 13 दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो लगातार वरीय पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष के संपर्क में रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल, लाठी बल, वज्रवाहन व अश्रुगैस दस्ते की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.
आपात स्थिति से निबटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष में चिकित्सा पदाधिकारी व कर्मचारियों सहित आवश्यक दवाइयों के साथ एक एंबुलेंस 24 घंटे तैनात रहेगा. इसकी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है. पूरे त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान व संजय कुमार पांडेय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर रहेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें