Advertisement
यहां मरीज आते हैं भेड़-बकरी नहीं
नवादा (सदर) : राज्य स्वास्थ्य समिति व स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को तीन सदस्यीय जांच टीम सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. डाॅ जेपी सुकुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सदर अस्पताल की कुव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को इसे जल्द सुधार लाने को कहा. सिविल सर्जन के अस्पताल में […]
नवादा (सदर) : राज्य स्वास्थ्य समिति व स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर शुक्रवार को तीन सदस्यीय जांच टीम सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची. डाॅ जेपी सुकुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने सदर अस्पताल की कुव्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को इसे जल्द सुधार लाने को कहा.
सिविल सर्जन के अस्पताल में नहीं रहने पर टीम के सदस्यों ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ रामानंदन प्रसाद को खरी-खोटी सुनाया.
गौरतलब है कि अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए बनायी गयी जांच टीम ने सदर अस्पताल का दूसरी बार निरीक्षण किया. इसमें स्टोर से दवाओं के लाने की व्यवस्था के साथ ही, ब्लड बैंक में खून के रख-रखाव व उपलब्धता के बारे में भी जानकारी हासिल की.
जांच टीम में शामिल डाॅ विजय चौधरी व उप समाहर्ता शशांक कुमार ने भी पोस्टमार्टम हाउस के साथ-साथ एक्स-रे सेंटर व अल्ट्रासाउंड केंद्र का भी निरीक्षण किया. यहां की कुव्यवस्था देख कर जांच टीम के सदस्य ने कहा कहा यहां मरीज आते हैं भेड़-बकरी नहीं. जल्दी ही इस व्यवस्था में सुधार लाने व अस्पताल का टूटी दीवाल को भी ठीक कराने का निर्देश दिया.
लगभग दो घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में गुजारने के दौरान सदस्यों ने इमरजेंसी वार्ड व बच्चा वार्ड का भी निरीक्षण किया. टीम ने पाया कि अस्पताल में स्थित जांच सेंटर पर भी लापरवाही बरती जाती है. मरीजों को घंटोें इंतजार करना पड़ता है. अस्पताल की साफ-सफाई, रुटीन चार्ट, भोजन व्यवस्था के बारे में भी मरीजों से बात की. जांच के उपरांत टीम ने बताया कि जांच रिर्पोट राज्य स्वास्थ्य समिति व स्वास्थ्य मंत्री को सौंपी जायेगी. सदर अस्पताल में 113 दवा की जगह सिर्फ 17 दवाएं ही उपलब्ध है.
जांच टीम ने कहा कि अगले माह फिर जांच होगी. इस बार से बेहतर व्यवस्था नहीं रही, तो अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. टीम ने कहा कि जांच के दौरान दिये गये आदेशों में मात्र 10 प्रतिशत ही सुधार हुआ है. सदर अस्पताल में बेडों पर लगाये गये चादरों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. मौके पर डाॅ विमल कुमार, डाॅ एके अरुण, डाॅ बीबी प्रसाद, डाॅ एसडी अरैयर, रोगी कल्याण समिति के सदस्य शशि कुमार शेष भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement