नवादा (नगर) : सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयेजन से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में चार चांद लगेगा. जिले के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों से जुड़े छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति लोगों का मन मोहेगी. नगर भवन में 26 जनवरी को सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसको लेकर शुक्रवार को नगर भवन में कलाकारों का फाइनल रिहर्सल हुआ. कलाकार श्रवण बरनवाल व अफसर नवाब के नेतृत्व में चयनित कलाकारों के दल ने अपने अपने कार्यक्रमों का रिर्हसल किया.
नवादा के अलावा वारिसलीगंज, हिसुआ, गोविंदपुर आदि के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति सरकारी स्तर पर होने वाले कार्यक्रम में देंगे. आयोजित कार्यक्रम में नाटक, समूह गान, सुगम संगीत, नृत्य, समूह नृत्य, वादन, जैसे अलग-अलग विधाओं में अपनी प्रस्तुति देंगे. पर्यावरण सुरक्षा को लेकर राजकीय कन्या इंटर स्कूल की प्रस्तुति का फाइनल रिहर्सल देखने में काफी आकर्षक रहा. पेड़, मां गंगा व पहाड़ की सुरक्षा के लिए छात्राओं द्वारा प्रस्तुत नाटक लोगों को काफी प्रेरणा दे रहा था. प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल की छात्रा मिताली राज, सुरभि राज, शिल्पा वर्मा, काजल झा, पूजा, माही की प्रस्तुति लोगों को काफी पसंद आया. फाइनल रिहर्सल को देखने के लिए सदर एसडीओ राजेश कुमार व डीपीआरओ परिमल कुमार मौजूद रहे.
प्रशासन बनाम पब्लिक एकादश के बीच क्रिकेट
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी क्रिकेट में हाथ आजमायेंगे. 26 जनवरी को पुलिस लाइन मैदान में दोपहर दो बजे से जिला प्रशासन बनाम पब्लिक एकादश के बीच में क्रिकेट मुकाबला होगा. डीएम मनोज कुमार के कप्तानी में जिला प्रशासन की टीम मैदान में उतरेगी.
जबकि, पब्लिक एकादश में समाजसेवी, पत्रकार, बुद्धिजीवी, कलाकार आदि शामिल रहेंगे. फ्रेंडली क्रिकेट मुकाबले का उद्देश्य आपसी लगाव को बढ़ावा देना है. इसके लिए सारी तैयारी की जा रही है. मैच आयोजन के संयोजक अफसर नवाब ने कहा कि बेहतर तरीके से आयोजन को लेकर सभी में उत्साह दिख रहा है.