Advertisement
रजौली में गलत तरीके से बॉर्डर पार कर रहे वाहन!
नवादा (सदर) : बिहार-झारखंड की सीमा रजौली में प्रशासन की पहल के बाद भी अवैध तरीके से वाहनों की इंट्री कराने का गोरखधंधा चल रहा है. प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से इंट्री करानेवाले सरगनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बाद भी बॉर्डर पर यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोलकाता व […]
नवादा (सदर) : बिहार-झारखंड की सीमा रजौली में प्रशासन की पहल के बाद भी अवैध तरीके से वाहनों की इंट्री कराने का गोरखधंधा चल रहा है. प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से इंट्री करानेवाले सरगनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के बाद भी बॉर्डर पर यह कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
कोलकाता व झारखंड से बिहार में प्रवेश करनेवाले अधिकतर वाहनों के सरकारी टैक्स का भुगतान नहीं हो रहा है.सीमा पर शाम आठ बजे के बाद से रात चार बजे तक सामान लदे वाहनों का इंट्री करानेवाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. स्थानीय कुछ लोगों की मिली भगत से यह धंधा तेजी से फैलता चला जा रहा है. अवैध करोबार के कारण सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये राजस्व का नुकसान हो रहा है. प्रशासन के स्थानीय अधिकारी द्वारा ऐसे गिरोह के खिलाफ कई बार कार्रवाई भी की जा चुकी है. कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है. परंतु, इस धंधे से जुड़े कई सरगना अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर हैं. इसके कारण यह कारोबार तेजी से चल रहा है.
कई जानकार लोगों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर कुछ लोगों के मिली भगत से यह धंधा तेजी से चल रहा है. इससे राजस्व को चूना लग रहा है. बॉर्डर के समीप स्थानीय होटलों व दुकानों में लौपटॉप के माध्यम से वाहनों का इंट्री पास बनाये जाने का खुलासा कई बार हुआ है. परंतु, प्रशासन के इस प्रयास के बाद भी यह धंधा थम नहीं रहा है. इस धंधे से जुड़े लोग बरही में ही वाहन को इंट्री कराने के लिए संपर्क करते हैं.
संपर्क होने के बाद उन्हें एक डिकोर्ड देकर आगे भेजा जाता है. चेकपोस्ट पर वाहन चालकों द्वारा कोडिंग बताये जाने पर उन्हें आगे भेज दिया जाता है. बिहार में वैसे वाहनों की भी अवैध इंट्री करायी जाती है, जिस पर लदे सामान बगैर टैक्स पेड होते हैं. प्रति दिन कोलकाता से आनेवाली दर्जनों बसों में भी लाखों के माल पहुंच रहे हैं. बॉर्डर पर पैसे फेंको तमाशा देखो वाली स्थिति रहने से राजस्व का नुकसान हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement