30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण की सूची में दिखी गड़बड़ी

नवादा (नगर) : पंचायत चुनाव को लेकर जिले में विभागीय गतिविधियां तेजी से काम कर रही है. 18 जनवरी को ही सीटों के आरक्षण सूची की घोषणा होनी थी. लेकिन, जिला स्तर पर बनायी गयी सूची में कुछ गड़बड़ी के कारण राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसे अनुमोदित नहीं किया गया है. संभवत: गुरुवार या शुक्रवार […]

नवादा (नगर) : पंचायत चुनाव को लेकर जिले में विभागीय गतिविधियां तेजी से काम कर रही है. 18 जनवरी को ही सीटों के आरक्षण सूची की घोषणा होनी थी. लेकिन, जिला स्तर पर बनायी गयी सूची में कुछ गड़बड़ी के कारण राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसे अनुमोदित नहीं किया गया है.
संभवत: गुरुवार या शुक्रवार को सूची को सार्वजनिक किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार, वार्ड व पंचों के लिए बनाये गये आरक्षण सूची में गड़बड़ी के कारण यह विलंब हुआ है. पंचायत राज विभाग द्वारा तय समय सीमा के अंदर 18 जनवरी को इस सूची का प्रकाशन किया जाना था. लेकिन, इसमें विलंब हुआ है. आरक्षण सूची को जानने के लिए विभाग में संभावित प्रत्याशियों की भीड़ देखी जा रही है.
22 फरवरी को प्रकाशित होगी मतदान केंद्रों की सूची
मतदान केंद्र की सूची के प्रारूप का प्रकाशन 27 जनवरी से पांच फरवरी तक किया जायेगा. इसी बीच यदि किसी को आपत्ति होगी तो मतदान केंद्र से संबंधित दावा आपत्ति का फॉर्म जमा कर सकते हैं. प्राप्त आपत्तियों का निबटारा 27 जनवरी से आठ फरवरी के बीच किया जायेगा.
जिला स्तर पर तैयार मतदान केंद्रों की सूची को आयोग के पास अनुमोदन के लिए नौ से 20 फरवरी के बीच भेजा जाना है. आयोग द्वारा 22 फरवरी को मतदान केंद्रों की सूची फाइनल कर दिया जायेगा. सात सौ की आबादी पर एक मतदान केंद्र बनाया जाना है. यदि उस क्षेत्र में वोटरों की संख्या सात सौ से एक हजार के बीच रहती है, तो अतिरिक्त मतदान केंद्र बनाया जायेगा. मतदान केंद्र बनाने में कई महत्वपूर्ण बातों का ध्यान विशेष रूप से रखा जाना है.
एक पंचायत के लिए कभी भी दूसरे पंचायत क्षेत्र मे मतदान केंद्र नहीं बनेंगे. मतदान केंद्रों की दूरी दो किलोमीटर से अधिक नहीं रखी जायेगी. मतदान केंद्र वैसे स्थान पर बनाया जायेगा, जहां लोग आसानी से पहुंच सके और मतदान केंद्र के पास लगभग 30 वर्गमीटर का क्षेत्रफल हो, ताकि लोग आसानी से पंक्ति में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. मतदान केंद्र बनाने में इस बात का विशेष ख्याल रखा जायेगा कि वर्तमान मुखिया के घर के सौ मीटर के दायरे में न हो.
2527 मतदान केंद्र बने थे पिछले चुनाव में
वर्ष 2011 में हुए चुनाव में 2527 मतदान केंद्र बनाये गये थे. इसमें जिला पर्षद के 25, पंचायत समिति सदस्य के 254, मुखिया के 187, सरपंच के 187, वार्ड सदस्य के 2527 व पंच के 2527 सीटों के लिए मतदान कराया गया था. मतदान केंद्रों की संख्या इस चुनाव में बढ़ने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें