23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतंगों के साथ बेटियों ने भरी उड़ान

डाक विभाग ने हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित की सुकन्या पतंगबाजी प्रतियोगिता नवादा (नगर) : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुकन्या पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन मकर संक्रांति पर किया गया. हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बनती थी. पतंगों की तरह बेटियों को उड़ान भरने की आजादी देने […]

डाक विभाग ने हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित की सुकन्या पतंगबाजी प्रतियोगिता
नवादा (नगर) : प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुकन्या पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन मकर संक्रांति पर किया गया. हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बनती थी. पतंगों की तरह बेटियों को उड़ान भरने की आजादी देने के लिए डाक विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत सदर एसडीओ राजेश कुमार व डाक अधीक्षक शंकर प्रसाद ने गुब्बारा उड़ा कर किया.
कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए डाक कर्मी जितेंद्र कुमार ने सभी आये अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में डाक अधीक्षक शंकर प्रसाद ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे बताया. उन्होंने कहा कि इस खाता के तहत सबसे अधिक वार्षिक ब्याज मितला है. शून्य से 10 वर्ष तक की बच्चियों का खाता खोला जा रहा है.
इससे बच्चियां भविष्य में नयी उड़ान भरेंगी. बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलने के बाद उनकी कार्यशैली में बदलाव आयेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना की खासियत है कि इसमें बेटियों के लिए पढ़ाई व विवाह के लिए रुपये आसानी से इकठ्ठा हो जाता है.
कार्यक्रम में शहर के मॉर्डन इंगलिश स्कूल, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, दयाल पब्लिक स्कूल, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, टाइनीटोन आवासीय विद्यालय, अमर ज्योति पब्लिक स्कूल, ब्राइट माइंड स्कूल, राजकीय कन्या इंटर स्कूल के छात्राओं ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें