22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर पूरा करें चल रही योजनाओं का काम

नवादा कार्यालय : डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिले के तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय में हुई. इसमें डीएम ने विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को निर्धारित अवधि में हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है, उनमें कार्य […]

नवादा कार्यालय : डीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिले के तकनीकी विभागों के पदाधिकारियों की बैठक समाहरणालय में हुई. इसमें डीएम ने विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को निर्धारित अवधि में हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है, उनमें कार्य अविलंब शुरू कर दें. डीएम ने कहा कि लंबित योजनाओं के कार्यों में तेजी लाएं. उन्होंने आइएपी योजना अंतर्गत कुल लंबित 101 योजनाओं इसमें वर्कशेड व सामुदायिक भवन की 50 लंबित योजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर पूरा करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को जिले में लगाये गये चापाकलों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि उनका सत्यापन कराया जा सके.
डीएम ने सभी संबंधित विभागों के उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में चल रही योजनाओं को पूर्ण पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूर्ण करें. बैठक में निदेशक डीआरडीए, वरीय उपसमाहर्त्ता मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, कार्यपालक अभियंता फुलवरिया नहर डैम, कार्यपालक अभियंता डूडा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें