17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पतंगों के साथ बेटियों ने भरी उड़ान

पतंगों के साथ बेटियों ने भरी उड़ान डाक विभाग ने आयोजित की सुकन्या पतंगबाजी प्रतियोगितासुकन्या समृद्धि योजना के प्रचार-प्रसार के लिए हुआ आयोजनजिले के कई स्कूलों के स्टूडेंट्स ने लिया भागडाक विभाग की इस पहल को सभी ने सराहाफोटो-प्रतिनिधि, नवादा (नगर)प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुकन्या पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन मकर […]

पतंगों के साथ बेटियों ने भरी उड़ान डाक विभाग ने आयोजित की सुकन्या पतंगबाजी प्रतियोगितासुकन्या समृद्धि योजना के प्रचार-प्रसार के लिए हुआ आयोजनजिले के कई स्कूलों के स्टूडेंट्स ने लिया भागडाक विभाग की इस पहल को सभी ने सराहाफोटो-प्रतिनिधि, नवादा (नगर)प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सुकन्या पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन मकर संक्रांति पर किया गया. हरिश्चंद्र स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम की भव्यता देखते ही बनती थी. पतंगों की तरह बेटियों को उड़ान भरने की आजादी देने के लिए डाक विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सदर एसडीओ राजेश कुमार व डाक अधीक्षक शंकर प्रसाद ने गुब्बारा उड़ा कर किया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए डाक कर्मी जितेंद्र कुमार ने सभी आये अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में डाक अधीक्षक शंकर प्रसाद ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे बताया. उन्होंने कहा कि इस खाता के तहत सबसे अधिक वार्षिक ब्याज मितला है. शून्य से 10 वर्ष तक की बच्चियों का खाता खोला जा रहा है. इससे बच्चियां भविष्य में नयी उड़ान भरेंगी. बेटियों को आर्थिक रूप से मजबूती मिलने के बाद उनकी कार्यशैली में बदलाव आयेगा. उन्होंने कहा कि इस योजना की खासियत है कि इसमें बेटियों के लिए पढ़ाई व विवाह के लिए रुपये आसानी से इकठ्ठा हो जाता है. कार्यक्रम में शहर के मॉर्डन इंगलिश स्कूल, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, दयाल पब्लिक स्कूल, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, टाइनीटोन आवासीय विद्यालय, अमर ज्योति पब्लिक स्कूल, ब्राइट माइंड स्कूल, राजकीय कन्या इंटर स्कूल के छात्राओं ने भाग लिया. लड़कियों ने उठाया पतंगबाजी का आनंदमकर संक्रांति के अवसर पर डाक विभाग द्वारा आयोजित किये गये सुकन्या पतंग प्रतियोगिता 2016 में स्कूल की लड़कियों ने पतंगबाजी का आनंद उठाया. रंग-बिरंगी पतंगों में छपे सुकन्या पतंग प्रतियोगिता का लोगों व सुकन्या खाता की जानकारी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. लटाई व धागों से पतंग को ऊंची उड़ान देने में लड़कियों को काफी आनंद आ रहा था. कार्यक्रम में शामिल अन्य लोग भी अपने बचपन को याद कर पतंगबाजी का आनंद उठाते दिखे. पतंग को बेहतर तरीके से उड़ाने व अन्य लड़कियों के पतंग काटने की होड़ भी एक दूसरे में देखने को मिला. लोगों ने कार्यक्रम को सराहाकार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है. डाक विभाग की ओर से चलायी जा रही सुकन्या समृद्धि खाता वास्तव में लड़कियों के लिए काफी लाभकारी है. अभिभावकों को इसके लिए बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. लड़कियों का खाता खुल जाने के बाद भविष्य में उनके लिए पढ़ाई व शादी के समय अभिभावकों को कम परेशानी होगी. कार्यक्रम में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने कहा कि पतंगबाजी प्रतियोगिता के माध्यम से लड़कियों को अपनी पसंद का काम करने का मौका मिल रहा है. सुकन्या खाता खोलने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करेंगे. जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के आरपी साहू ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसके तहत बेटियों को बेटों के बराबर बढ़ने व पढ़ने का मौका मिल रहा है. दयाल पब्लिक स्कूल के तुलसी दयाल, ब्राइट माइंड स्कूल के डाॅ बच्चन पांडेय, टाइनीटोन पब्लिक स्कूल के श्री निवास, अमर ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रमोद कुमार आदि लोगों ने कार्यक्रम में अपनी बातें रखी. शानदार रहा कार्यक्रम का आयोजनडाक विभाग द्वारा आयोजित किये गये सुकन्या पतंग प्रतियोगिता के लिए हरिश्चंद्र स्टेडियम को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. सभी स्कूलों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गयी थी. अपने स्कूल के पीछे बैनर लेकर खड़े विद्यार्थियों को दूर से देखने में काफी आकर्षक लग रहा था. कार्यक्रम की शुरुआत में सभी स्कूलों के बच्चो ने मैदान में अपने-अपने स्कूल के झंडे के साथ मार्च पास्ट किया. जो कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बना. सभी बच्चों के हाथों से रंग-बिरंगे बैलून जब एक साथ आसमान में उड़े तो पूरा आसमान अचानक रंगीन रंगों से पट गया. बच्चों ने लट्यी व पतंग से पतंगबाजी का खूब आनंद उठाया. सुकन्या समृद्धि योजना महत्वपूर्णडाक विभाग द्वारा बेटियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू किया गया है. शून्य से 10 वर्ष आयु तक की बेटियों का खाता खोला जा सकता है. इसमें केवल 14 वर्ष तक रुपये जमा करने है व21 वर्ष में यह खाता पूर्ण होता है. इसमें 9.2 प्रतिशत ब्याज दर दिया जाता है. एक वर्ष में न्यूनतम एक हजार रुपये व अधिकतम डेढ़ लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. सुकन्या खाता पर इनकम टैक्स का लाभ भी दिया जाता है. अधिकारी रहे सक्रियबेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत डाक विभाग द्वारा आयोजित किये गये सुकन्या पतंग प्रतियोगिता को सफल बनाने में डाक अधीक्षक शंकर प्रसाद के अलावा कार्यक्रम संयोजक जितेंद्र कुमार, डाकघर के वरीय अधिकारी संजय कुमार चौधरी, अमित कुमार, दीपक कुमार, नीरज कुमार, खूशबू कुमारी, पूजा कुमारी, भीमसेन, श्याम कुमार, संजय कुमार निराला, उमेश प्रसाद, रामानंद पासवान, अंबिका चौधरी, मिथिलेश कुमार सहित कई डाक कर्मी व्यस्त रहे. कार्यक्रम में मंच का संचालन श्रवण कुमार बरनवाल ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष रूप से इन लोगों की भूमिका रही. पुरस्कृत हुए प्रतिभागीसुकन्या पतंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शील्ड दिया गया. डाक विभाग द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सभी स्कूलों के 10-10 लड़कियों की सूची ली गयी थी. इसमें शामिल होने वाले सभी लड़कियों को पुरस्कृत किया गया. डाक अधीक्षक शंकर प्रसाद ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. सदर एसडीओ राजेश कुमार ने भी सभी को पुरस्कृत करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां कोई दूसरे या तीसरे स्थान पर नहीं बल्कि सभी फर्स्ट हैं. कार्यक्रम में पूजा, नीतू, माही, अमीशा, मधुलता, अंजली, स्मृति भगत, रिया, मनीषा, सोनाली, सृष्टि, प्रियंका, करिश्मा, रानी, दिव्या, प्रीति, अंजली, अंशु, प्रिया, सोनम, सुमन, ज्योति, विशाखा आदि ने भाग लिया. बोलीं बेटियांपतंगबाजी में काफी मजा आया. इस प्रकार का कार्यक्रम देखने का यह पहला मौका था. हाथों में पतंग लेकर आसमान में इसे उड़ाते समय निश्चित हीं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही थी. आदिती कुमारी, प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूलसुकन्या पतंग प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है. डाक विभाग द्वारा यह कार्यक्रम किया गया है. इसमें सुकन्या खाता खोलने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. हम भी घर में जाकर सुकन्या खाता खोलने के लिए कहेंगे. पारुल आर्या, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूलपतंग को उड़ाने में बहुत मजा आ रहा है. पहले घर में भैया व अन्य लोगों को पतंग उड़ाते देखते थे. आज पहली बार हाथों में पतंग थामने का मौका मिला. अंशु कुमारी, डीपीएसपतंगों की उड़ान निश्चित ही बेटियों की उड़ान की तरह लग रहा था. डाक विभाग द्वारा कराया गया यह आयोजन प्रत्येक वर्ष होना चाहिए, ताकि देश के इस परंपरागत खेलों से लड़ाकियां भी जुट सके. रीदा नौसाद, मॉडर्न इंग्लिश स्कूलमकर संक्राति के दिन स्कूल से बाहर निकल कर इतने बड़े कार्यक्रम में शामिल होना सभी लड़कियों के लिए गर्व का विषय है. पतंग उड़ाने का यह पहला अनुभव है. बावजूद काफी अच्छा लग रहा है.गुङिया कुमारी, टाइनीटोन पब्लिक स्कूलपतंग उड़ाने के साथ ही एक नयी सबक इस कार्यक्रम के द्वारा दिया जा रहा है. सुकन्या समृद्धि खाता लड़कियों के लिए काफी लाभदायक है. घर में इस खाता को खोलने के लिए जरुर कहेंगे. कोमल कुमारी, राजकीय कृत कन्या विद्यालय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें